DC vs MI: दिल्ली ने मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हराया

आईपीएल के 14वें सीजन का 13वां मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतकर और 1-1 मैच हारकर आमने-सामने आने वाली है।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन का 13वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हराया। मुंबई इंडियन्स ने 138 रन का लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली ने आखिरी ओवर्स के पहली गेंद पर ही पूरा कर लिया। 

MI Vs DC: लाइव स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

Latest Videos

चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स की सलामी जोड़ी शुरूआत में ही टूट गई। क्ल्ंिाटन डी काॅक दिल्ली के गेंदबाज स्टोईनिस की गेंद पर पंत के हाथों दो रन पर ही लपक लिए गए। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव की जोड़ी अभी क्रीज पर कमाल दिखा रही कि आवेश खान की गेंद पर सूर्य कुमार को पंत ने लपक लिया। सूर्य कुमार 24 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्य कुमार की जगह पर ईशान किशन अपने कप्तान का साथ देने पहुंचे ही थे कि रोहित शर्मा 44 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली ने हार्दिक पांड्या को शून्य पर आउट कर दिया। दोनों सफलता अमित मिश्रा को मिली। मध्यक्रम के जयंत यादव ने 23 रन बनाए और कुछ देर विकेट पर टिके रहे। ओवर्स की समाप्ति पर मुंबई ने 137 रन बनाए।

पांच गेंद रहते दिल्ली ने जीत दर्ज करा दी
138 रनों का मुकाबला करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की सलामी जोड़ी भी ज्यादा देर नहीं टिकी। पृथ्वी शाॅ सात रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन शिखर धवन और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। शिखर ने 45 ओर स्मिथ ने 33 रन बनाएं। ललित यादव ने नाबाद 22 और शिमरान हेटमेयर ने 14 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत का लक्ष्य दिला दिया। 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, अमित मिश्रा।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी