रणजी ट्राफी में दिल्ली की मुश्किलें बढ़ी, धवन, ईशांत सहित अगले मैच में नहीं खेलेंगे ये स्टार खिलाड़ी

दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में जीत के लिये 84 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा दिये और बोनस अंक लेने से चूक गई। दिल्ली के अब तीन मैचों में सात अंक हैं और वह ग्रुप ए और बी की 18 टीमों में 12वें स्थान पर है । 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 4:50 PM IST

नयी दिल्ली. दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में जीत के लिये 84 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा दिये और बोनस अंक लेने से चूक गई। दिल्ली के अब तीन मैचों में सात अंक हैं और वह ग्रुप ए और बी की 18 टीमों में 12वें स्थान पर है । हैदराबाद तीन पराजयों के बाद 17वें स्थान पर है ।

दिल्ली की दिक्कतें पंजाब के खिलाफ अगले मैच में बढने वाली है क्योंकि शिखर धवन, नवदीप सैनी और इशांत शर्मा उसमें नहीं खेलेंगे । पंजाब दो जीत के बाद 17 अंक लेकर शीर्ष पर है। धवन और सैनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के कारण अगले मैच में नहीं होंगे जबकि इशांत कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के तहत अगला मैच नहीं खेल पायेंगे । तेज गेंदबाज पवन सुयाल चोट के कारण बाहर होंगे । दिल्ली ने सुबह बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलते हुए धवन (21), कुणाल चंदेला (छह) और नीतिश राणा (छह) के विकेट गंवा दिये ।

उधर कोलकाता में बंगाल को ड्रा मैच में आंध्र पर पहली पारी के आधार पर तीन अंक से संतोष करना पड़ा। लंच के बाद सत्र में दोनों टीमों ने ड्रा पर सहमति जतायी जब बंगाल ने 21 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिये थे। मेजबान टीम को इस मैच में सीधे जीत दर्ज करने का मलाल रहेगा क्योंकि मैच के दौरान पहले तीन दिन बारिश और खराब रोशनी से कई व्यवधान पड़े।

आंध्र के लिये सलामी बल्लेबाज सीआर ज्ञानेश्वर तारणहार रहे जिन्होंने तीसरे से चौथे दिन तक बल्लेबाजी की और नाबाद 74 रन बनाये। आंध्र की पहली पारी 181 रन पर ही सिमट गयी। ज्ञानेश्वर की 239 रन की संयमित पारी से आंध्र की टीम फालो-आन खेलने से भी बच गयी। बंगाल के लिये ईशान पोरेल ने 50 रन देकर चार विकेट और आकाशदीप ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाये। बंगाल ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन के इस सत्र में लगातार दूसरे शतक (112) की बदौलत पहली पारी में 289 रन बनाये थे। नागपुर में विदर्भ और पंजाब के बीच ड्रा रहे मैच में पंजाब ने पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये ।
 

Share this article
click me!