
Dhanshree Verma Remember 2022. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने साल 2022 की विदाई अपने ही अंदाज में की है। रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रहीं धनश्री ने एक इंग्लिश गाने के साथ लाजवाब वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है जिसमें साल 2022 का बातें की हैं। इसमें धनश्री ने दिल की बातें लिखी हैं जिस पर उनके फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं धनश्री ने क्या लिखा है...
पढ़ें धनश्री का इमोशनल पोस्ट
धनश्री ने लिखा कि यह साल मेरे लिए वास्तव में बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। चोट लगी और बहुत सारी शारीरिक और मानसिक दर्द भी हुआ। इस दौरान बहुत सारे लोग मेरे पास आए और मुझसे कहा कि मैं पर्सन के तौर पर पहुत बदल गई हूं। बहुत शांत हो गई हूं। लेकिन बस एक चीज थी जो मुझे लगातार आगे बढ़ाती रही और वह चीज थी मेरी कभी हार न मानने का एटीट्यूट। मेरे जीवन में ऐसे लोग हैं जो वास्तव में किसी चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे और मुझे पूरी तरह समझकर बहुत रिलैक्स महसूस कराया। मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं। मेरा मानना है कि सब कुछ खुद को प्यार करने और देखभाल करने से शुरू होता है। मैं सभी लोगों को मैसेज देना चाहती हूं कि कभी हार न मानें। जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन हारना नहीं है। हमेशा अपने लोगों के लिए महत्वपूर्ण बने रहें क्योंकि आप महत्वपूर्ण हैं।
2023 के लिए क्या दिया संदेश
धनश्री वर्मा ने आगे लिखा कि मैं 2023 की प्रतीक्षा कर रही हूं जहां मैं खुद को अपनी भावनाओं डांस करते हुए देख सकती हूं। मैं उसी धना के रूप में वापस आ सकताी हूं जिसे लोग वास्तव में प्यार करते हैं। सच्ची आत्मा की तरह। आप सभी को कम दर्द मिले और स्वास्थ्य बेहतर हो। चारों तरफ से केवल और केवल प्यार मिले जिसके लिए मैं प्रार्थना करती हूं। भगवान वास्तव में महान हैं, उन पर सिर्फ भरोसा रखो, उनकी अपनी योजनाएं, जो आपके लिए ही हैं।
यह भी पढ़ें
कड़ाके की ठंड में जमीन पर बैठे क्रिकेट के भगवान, बाजरे-गेहूं की रोटी संग चखा देसी घी का स्वाद