बुधवार से इंडियन क्रिकेट के पूर्व कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी की पोस्टिंग कश्मीर में होगी। धोनी साउथ कश्मीर में 31 जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे।
श्रीनगर. बुधवार से इंडियन क्रिकेट के पूर्व कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी की पोस्टिंग कश्मीर में होगी। धोनी साउथ कश्मीर में 31 जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे। धोनी टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा रहेंगे। धोनी के पोस्टिंग अवंतीपोरा में हुई है। बता दें, अवंतीपोरा पिछले कई दिनों से आतंकी गतविधियों को लेकर खबरों में रहा है। ऐसे में संवेदनशील इलाके में धोनी की पोस्टिंग की गई है।
वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं है टीम का हिस्सा
वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया के पहले विदेशी दौरे पर धोनी ने बीसीसीआई को लेटर लिखकर धोनी ने जाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था- वह वेस्टइंडिज दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। धोनी पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर हैं।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी थी मंजूरी
धोनी ने सेना से परमिशन मांगी थी, जिसके बाद उन्हें सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मंजूरी दे दी। वह विक्टर फोर्स में ट्रेनिंग लेंगे। इससे पहले भी धोनी आर्मी कैंप में हिस्सा लेते रहते हैं। धोनी की पहली बार इतनी लंबी समयावधि और संवेदनशील इलाके में पोस्टिंग हुई है।