India vs Australia gabba test match: साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कंगारुओं को पटखनी दी थी। अब इस पर डायरेक्टर नीरज पांडे एक आईकॉनिक वेब सीरीज लाने वाले हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेटर्स (Indian cricketers) की लाइफ पर आपने कई सारी फिल्में देखी होंगी। लेकिन अब बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) एक पूरी क्रिकेट सीरीज पर वेब सीरीज लाने वाले हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस ऐतिहासिक गाबा टेस्ट मैच की, जहां पर भारत ने तमाम मुश्किलों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia gabba test) को उन्हीं की सर जमीन पर पटखनी दी थी और टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हुए, कई खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणियों का सामना भी करना पड़ा। इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और अपनी जीत का डंका बजाया।
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने वूट सिलेक्ट पर आने वाली बंदों में था दम सीरीज का प्रोमो शेयर किया और लिखा कि- 'हार, चोट और चारों ओर बहुत शोर। लेकिन यह एक ऐसी टीम की कहानी है जिसने एक साथ सभी बाधाओं का सामना किया। 'बंदों में था दम' वह कहानी है! हमारी कहानी के पीछे के संघर्ष को देखने के लिए आप उत्साहित हैं।' ये वेट सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर 16 जून को रिलीज होने वाली है। जिसे लेकर सभी खासा एक्साइटेड और इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। आप भी देखें बंदे में था दम का ऑफिशियल ट्रेलर-
दरअसल, यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम की उस ऐतिहासिक जीत की कहानी है, जो इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है। इस सीरीज के दौरान भारत को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, आर. अश्विन चोटिल हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी सौंपी गई। मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनके पिता का निधन हुआ। बावजूद इसके पूरी टीम एक साथ खड़ी रही और गाबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 31 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर हराया। इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर दो बार टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। पहले भारत ने 2018 में यह काम किया था फिर 2021 में उन्होंने अपने कारनामे को दोहराया। हालांकि, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हराना आसान नहीं था। इस बारे में बात करते हुए हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि 'लगातार चोट लगने के बाद भी मैंने दवाई नहीं ली और और असहनीय दर्द को भी सहन किया।' इंटरव्यू के दौरान पुजारा ने कहा कि 'उस समय मेरा ध्यान सिर्फ मैच ड्रॉ कराने पर था।' जब उन्होंने टेस्ट मैच में 56 रन बनाए थे और शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच में शुभमन गिल ने 91 रनों की पारी खेली थी। वहीं, ऋषभ पंत ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने भी महत्वपूर्ण 22 रन बनाए थे और गाबा ग्राउंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें- किसी हीरोइन या मॉडल से नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने साधारण लड़की से की शादी, अब ये भी सेलिब्रिटीज हो गईं
रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें