दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी छोड़कर डुप्लेसिस बोले, अब नई पीढ़ी की जरूरत

डुप्लेसिस ने एबी डिविलियर्स के हटने के बाद अगस्त 2017 में तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी अगुआई में 2019 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रही और टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 11:12 AM IST

जोहानिसबर्ग. सीनियर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी तुरंत प्रभाव से छोड़ दी। डुप्लेसिस ने कहा है कि टीम को नई पीढ़ी के नेतृत्वकर्ताओं की जरूरत है।

डुप्लेसिस की जगह डिकाक बने कप्तान

Latest Videos

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में डुप्लेसिस की जगह डिकाक को कप्तान नियुक्त किया गया था। डुप्लेसिस ने कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए किया जिससे कि दक्षिण अफ्रीका को नए युग की शुरुआत करने में मदद मिले। डुप्लेसिस ने बयान में कहा, ‘‘अगर सभी चीजें सही होती तो मैं बाकी सत्र में टेस्ट मैचों और टी20 विश्व कप में टीम की अगुआई करना पसंद करता।’’

डुप्लेसिस को तीन मैचों की T-20 सीरीज में  दिया गया था आराम

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कभी कभी नेतृत्वकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि वह स्वार्थी नहीं हो। मैं स्वस्थ, फिट, उर्जावान और प्रेरित हूं और निश्चित तौर पर खुद को टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखता हूं।’’ डुप्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से आराम दिया गया था। इस श्रृंखला को दक्षिण अफ्रीका ने 1-2 से गंवाया। डुप्लेसिस का यह फैसला उस समय आया है जब दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार से यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला और फिर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

डुप्लेसिस ने अपने सबसे मुश्किल फैसलों में से एक बताया

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों के आराम के कारण खेल से दूर रहने से मुझे इस बारे में सोचने का मौका मिला कि खेल के तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व और नेतृत्व करना कितने सम्मान की बात रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कभी कभी शानदार, कभी मुश्किल और कभी सुनसान राह रही। लेकिन यह अनुभवी काफी महत्वपूर्ण रहा जिसने मुझे वह व्यक्ति बनाया जिस पर आज मुझे गर्व है।’’ डुप्लेसिस ने इसे अपने सबसे मुश्किल फैसलों में से एक बताया लेकिन कहा कि वह बदलाव के इस दौरान में डिकाक की मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

डिविलियर्स के हटने के बाद 2017 में बनें थे कप्तान

डुप्लेसिस ने एबी डिविलियर्स के हटने के बाद अगस्त 2017 में तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी अगुआई में 2019 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रही और टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई। डुप्लेसिस को हालांकि उम्मीद है कि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में जगह मिलेगी। उन्होंने संकेत दिए कि वह खेल के सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

(फाइल फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |