तो कोरोना की वजह से इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप टलना तय, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खड़े किए हाथ!

इस साल टी 20 विश्वकप अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर आईसीसी बोर्ड मेंबर्स के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, मगर अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।

स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना महामारी का खेलों पर बुरा असर पड़ा है। अब तक कई बड़े आयोजन टाल दिए गए या रद्द करने पड़े। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा। क्रिकेट की कई सीरीज पर इसका बुरा असर पड़ा है। टी 20 विश्वकप को लेकर तमाम अटकलें थीं। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आयोजन को लेकर हाथ खड़ा करते नजर आ रही है। 

इस साल टी 20 विश्वकप अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर आईसीसी बोर्ड मेंबर्स के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, मगर अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स का विश्वकप को लेकर बयान दिया है। 

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया ने खड़े किए हाथ 
अर्ल एडिंग्स ने माना कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल टी-20 वर्ल्ड कप संभव नहीं हो सकता। क्योंकि कई देशों में महामारी की वजह से हालत बहुत खराब है और ऐसे में 16 टीमों का ऑस्ट्रेलिया आ पाना संभव नहीं होगा। एक तरह से अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित आयोजन को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। हालांकि विश्वकप को लेकर आईसीसी को आखिरी फैसला लेना है। 

बैठक में साफ नहीं हो पाई चीजें 
टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी ने पिछले हफ्ते बैठक की थी। मगर कुछ चीजों पर मतभेद की वजह से फैसले को और एक महीने के लिए टाल दिया गया था। आईसीसी की बैठक से पहले खबरें आई थीं कि ब्रॉडकास्टर और प्रायोजकों ने विश्वकप को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसा कुछ ही महीनों के अंदर क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट के आयोजन की वजह से था। इसमें से एक आईपीएल भी है। 

आईसीसी के फैसले के बाद आईपीएल की घोषणा 
चर्चा है कि विश्वकप के शेड्यूल का इस्तेमाल भारत में आईपीएल के लिए होगा। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल के आयोजन को लेकर डेट्स का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि टी20 विश्वकप पर आईसीसी के फैसले के बाद ही बीसीसीआई, आईपीएल पर घोषणा करेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk