MCG में दिखा शर्मनाक नजारा,अंदर मैच खेल रहे थे खिलाड़ी इधर साइट स्क्रीन के सामने से निकल रही थी गाड़ियां

Published : Feb 05, 2020, 08:51 PM IST
MCG में दिखा शर्मनाक नजारा,अंदर मैच खेल रहे थे खिलाड़ी इधर साइट स्क्रीन के सामने से निकल रही थी गाड़ियां

सार

रणजी ट्राफी में चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच मैच के दौरान शर्मानाक नजारा देखने को मिला। पहले दिन का खेल खत्म होने वाला था, तभी दो गाड़ियां मैदान में घुस गई। ये गाड़ियां बाउंड्री रोप और साइट स्क्रीन के बीच से होते हुए पार्किंग की जगह तक पहुंची।

नई दिल्ली. रणजी ट्राफी में चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच मैच के दौरान शर्मानाक नजारा देखने को मिला। पहले दिन का खेल खत्म होने वाला था, तभी दो गाड़ियां मैदान में घुस गई। ये गाड़ियां बाउंड्री रोप और साइट स्क्रीन के बीच से होते हुए पार्किंग की जगह तक पहुंची। इस दौरान बॉल ब्वाय भी पास में ही बैठा दिख रहा था। आपको बता दें कि मैच रेफरी ने काफी सख्त गाइडलाइन जारी की हैं। इसके बावजूद इस मैच में लापरवाही बरती गई। 

अधिकारियों ने तोड़े नियम
गेट में खड़े गार्ड्स ने दोनों गाड़ियों को रोक दिया था पर लेकिन UTCA के अधिकारियों के कहने पर उन्होंने गाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति दे दी। चंडीगढ़ में क्रिकेट का संचालन यही संस्था करती है। अंदर जाने की अनुमति मिलने के बाद ये दोनों कार पवेलियन के पीछे जाकर खड़ी हो गई। 

पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में हुई किरकिरी 
इस मैदान पर यह पहला फर्स्ट क्लास मैच है। इससे पहले महाजन क्रिकेट ग्राउंड पर सीके नायडू ट्राफी के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा एक मैच विजय मर्चेंट ट्राफी का भी खेला गया था। चंडीगढ़ के मैच आमतौर पर सेक्टर 16 स्टेडियम में खेले जाते हैं, पर इस मैदान के विकेट को बचाए रखने के लिए यह मैच MCA में खेला जा रहा है। हालांकि पहले ही दिन स्टेडियम सवालों में आ चुका है।      

PREV

Recommended Stories

Virat Kohli vs Rohit Sharma: इंदौर में कौन है ODI का असली किंग? देखें किसका बल्ला मचाता है हल्ला
WPL 2026 Points Table: RCB-MI का जलवा बरकरार, GG लुढ़की नीचे, 9 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल