MCG में दिखा शर्मनाक नजारा,अंदर मैच खेल रहे थे खिलाड़ी इधर साइट स्क्रीन के सामने से निकल रही थी गाड़ियां

रणजी ट्राफी में चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच मैच के दौरान शर्मानाक नजारा देखने को मिला। पहले दिन का खेल खत्म होने वाला था, तभी दो गाड़ियां मैदान में घुस गई। ये गाड़ियां बाउंड्री रोप और साइट स्क्रीन के बीच से होते हुए पार्किंग की जगह तक पहुंची।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 3:21 PM IST

नई दिल्ली. रणजी ट्राफी में चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच मैच के दौरान शर्मानाक नजारा देखने को मिला। पहले दिन का खेल खत्म होने वाला था, तभी दो गाड़ियां मैदान में घुस गई। ये गाड़ियां बाउंड्री रोप और साइट स्क्रीन के बीच से होते हुए पार्किंग की जगह तक पहुंची। इस दौरान बॉल ब्वाय भी पास में ही बैठा दिख रहा था। आपको बता दें कि मैच रेफरी ने काफी सख्त गाइडलाइन जारी की हैं। इसके बावजूद इस मैच में लापरवाही बरती गई। 

अधिकारियों ने तोड़े नियम
गेट में खड़े गार्ड्स ने दोनों गाड़ियों को रोक दिया था पर लेकिन UTCA के अधिकारियों के कहने पर उन्होंने गाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति दे दी। चंडीगढ़ में क्रिकेट का संचालन यही संस्था करती है। अंदर जाने की अनुमति मिलने के बाद ये दोनों कार पवेलियन के पीछे जाकर खड़ी हो गई। 

Latest Videos

पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में हुई किरकिरी 
इस मैदान पर यह पहला फर्स्ट क्लास मैच है। इससे पहले महाजन क्रिकेट ग्राउंड पर सीके नायडू ट्राफी के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा एक मैच विजय मर्चेंट ट्राफी का भी खेला गया था। चंडीगढ़ के मैच आमतौर पर सेक्टर 16 स्टेडियम में खेले जाते हैं, पर इस मैदान के विकेट को बचाए रखने के लिए यह मैच MCA में खेला जा रहा है। हालांकि पहले ही दिन स्टेडियम सवालों में आ चुका है।      

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result