Eng vs Ind, 2nd test, day 3: तीसरे दिन भारत के खिलाफ जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी, 27 रन से आगे इंग्लैंड

Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच (2nd test, day 3) खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान (Lord's Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए नाबाद 180 रन बनाए और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत पर 27 रन की बढ़त बनाई। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 391 रनों पर ऑलआउट हो गया था। जबकि पहले दिन भारत (India) ने पहली पारी में कुल 391 रन बनाए थे।

पहले दिन का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 126 रनों की साझेदारी निभाते हुए भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। 126 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने 83 रनों पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत तीन विकेट पर 276 रन बन चुका था। रोहित शर्मा 83 रन, चेतेश्वर पुजारा 9 रन और विराट कोहली 42 रन पर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर शुक्रवार को खेलने उतरे।

Latest Videos

दूसरे दिन का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 276 रन से अपनी पारी की शुरुआत की। लेकिन लंच ब्रेक तक भारत ने 70 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए। आजिंक्य रहाणे ने 1 रन बनाया, तो चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ऋषभ पंत ने 37 और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाएं। इसके अलावा कोई भी प्लेयर दूसरे दिन नहीं चल पाया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। ओलिवर रॉबिन्सन को 2 विकेट मिले। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स उखड़ने तक 119 रन बनाएं। जिसमें रोरी बर्न्स ने 49 रन बनाएं। वहीं, कप्तान जो रूट 48 रनों पर नाबाद रहें। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

भारत के प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- जब 17 की उम्र में सचिन ने 'गोरों' की थी जबर्दस्त पिटाई, इतिहास कभी नहीं भूल पाएगा

UAE में Hardik Pandya, तो सर्बिया में Natasa Stankovic, दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी फोटोज

UAE पहुंची MS Dhoni की टीम: क्रिकेट छोड़ ये गेम खेलते नजर आएं कैप्टन कूल, बीवी बच्चों संग पहुंचे रैना

Share this article
click me!

Latest Videos

बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल