IND VS ENG: पांचवां टेस्ट मैच रद्द, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना

Published : Sep 10, 2021, 01:20 PM ISTUpdated : Sep 10, 2021, 02:32 PM IST
IND VS ENG: पांचवां टेस्ट मैच रद्द, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना

सार

इससे पहले गुरूवार को ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टेस्ट मैच के होने को लेकर आशंका जताई थी। गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा या नहीं, इसपर कुछ नहीं कह सकते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। इंडियन टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई स्टॉफ मेंबर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। BBC के अनुसार, फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। हालांकि इंडिया की पूरी टीम की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 

 

 

इंग्लैंड बोर्ड की ओर से जारी बयान में  कहा गया है कि भारतीय टीम के खेमे के अंदर COVID-19 के केस में वृद्धि की आशंका के कारण भारत अपने टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है। हम इस खबर के लिए प्रशंसकों से माफी मांगते हैं।  इंग्लैंड बोर्ड और बीसीसीआई हर मुद्दे पर बात करने के बाद सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है। ईसीबी ने कहा- "बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी, किसने जड़ा है शतक तो किसी की बॉलिंग में है दम

बता दें कि गुरूवार को भारतीय टीम के फिजियो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने की बात सामने आने लगी थी। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड से 2-1 से आगे है।

इससे पहले गुरूवार को ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टेस्ट मैच के होने को लेकर आशंका जताई थी। गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा या नहीं, इसपर कुछ नहीं कह सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान