IPL 2022 Update: आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो सकते हैं इंग्लिश क्रिकेटर, इसके पीछे है ECB की ये गहरी सोच

ईसीबी (ECB) अपने कई खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) से बाहर कर सकता है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and wales Cricket Board) अपने कई खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) से बाहर कर सकता है। ईसीबी ऐसा इसलिए कर सकता है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम की तैयारी के लिए मौका मिल सके। 

आईपीएल 2022 के लिए 22 इंग्लिश क्रिकेटरों ने कराया पंजीकरण 

Latest Videos

इंग्लैंड के कुल 22 क्रिकेटरों ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें तेज गेंदबाज मार्क वुड और मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो सहित इंग्लैंड के कुछ प्रमुख टेस्ट क्रिकेटर भी शामिल हैं। अगले महीने आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। 

आईपीएल में खेलते हैं तो होगी ये परेशानी 

अभी तक आईपीएल के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह 27 मार्च और मई के अंतिम सप्ताह के बीच आयोजित होने की संभावना है। जिससे इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी के लिए बिल्कुल समय नहीं मिलेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच पहला मैच दो जून को लॉर्डस में खेला जाएगा। 

अगर इंग्लैंड के क्रिकेटर आईपीएल के सभी मैचों में खेलते हैं, तो यह संभावना बनती है कि वे पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो इंग्लिश खिलाड़ियों के पास मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन का सामना करने से पहले रेड-बॉल क्रिकेट को लेकर कोई तैयारी नहीं होगी। ऐसा में टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
 
ईसीबी की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों या आईपीएल टीमों को उनकी उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन समझा जाता है कि कई फ्रेंचाइजी को संकेत दिया गया है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शामिल करने की योजना बनानी चाहिए। 

आईपीएल में खेलने के इच्छुक ये इंग्लिश स्टार्स 

जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड के अलावा, डेविड मालन, ओली पोप, क्रेग ओवरटन, सैम बिलिंग्स और डैन लॉरेंस सहित कई अन्य टेस्ट क्रिकेटर भी ईसीबी की योजना में शामिल हो सकते हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए एशेज सीरीज का हिस्सा थे। एशेज के परिणाम से ईसीबी खासा नाराज है और अब कोई जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है। हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। 

आईपीएल 2022 के लिए केवल एक इंग्लिश क्रिकेटर को रिटेन किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने बरकरार रखा है। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस साल आईपीएल से बाहर रहने का मन बनाया है। इनमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 

शास्त्री का BCCI पर बड़ा हमला, Ranji Trophy हमारी रीढ़ है, इसे नजरअंदाज करना क्रिकेट को 'स्पाइनलेस' बना देगा

IPL 2022 Update: देश की आर्थिक राजधानी में खेले जा सकते हैं सभी IPL Match, Covid बढ़ा रहा है BCCI की चिंता

Ranji Trophy: घरेलू क्रिकेटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीजन दो चरणों में होगी रणजी ट्रॉफी, जून में नॉकआउट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh