सार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साधा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साधा है। शास्त्री ने शुक्रवार को कहा, "रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) की रीढ़ है।" 

 

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। जिस क्षण आप इसे नजरअंदाज करना शुरू करेंगे, हमारा क्रिकेट 'स्पाइनलेस' हो जाएगा।" 

बीसीसीआई ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी को किया था स्थगित 

बीसीसीआई ने 4 जनवरी को देश में बढ़ते कोविड (COVID) के मामलों के कारण रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया था। रणजी ट्रॉफी कैंप में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया था। रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी इस साल जनवरी में शुरू होने वाली थी। 

पिछले साल भी आयोजित नहीं हुई थी रणजी ट्रॉफी 

इससे पूर्व पिछले सीजन में भी कोरोना महामारी के कारण रणजी ट्रॉफी आयोजित नहीं की गई थी। वैसे शास्त्री का कहना भी सही है क्योंकि रणजी ट्रॉफी ही भारतीय क्रिकेट का आधार स्तंभ हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट भले ही बोर्ड को कमाई देते हों लेकिन रणजी ट्रॉफी का महत्व जस का तस बना हुआ है। 

आईपीएल के आयोजन को लेकर बोर्ड को कोई दिक्कत नहीं 

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) मार्च के अंत में शुरू होगा और टूर्नामेंट मई में खत्म हो जाएगा, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले पुष्टि की थी। इसलिए, यह देखना बाकी है कि बोर्ड इस सीजन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन कैसे करता है या इसे फिर से स्थगित कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Team India की घोषणा, रवि बिश्वोई पहली बार टीम में, कुलदीप की वापसी

Happy Birthday Shafali Verma: 'लेडी सहवाग' ने बदल दी महिला क्रिकेट की परिभाषा, मैदान पर मारती हैं लंबे छक्के

इस दिग्गज क्रिकेटर ने छह महीने के लिए लिया T20 क्रिकेट से ब्रेक, ये बड़ी वजह आ रही सामने