IPL 2022 Update: आईपीएल से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) सीजन से बाहर हो गए हैं। मार्क कोहनी की चोट से परेशान हैं जिसके चलते वे खेलने में समर्थ नहीं हैं।  मार्क के सीजन शुरू होने से पहले ही बाहर होने से उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को भारी नुकसान हुआ है। टीम के पास मार्क जैसा कोई विकल्प भी नहीं जो उनकी भरपाई कर सके।  

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) सीजन से बाहर हो गए हैं। मार्क कोहनी की चोट से परेशान हैं जिसके चलते वे खेलने में समर्थ नहीं हैं।  मार्क के सीजन शुरू होने से पहले ही बाहर होने से उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को भारी नुकसान हुआ है। टीम के पास मार्क जैसा कोई विकल्प भी नहीं जो उनकी भरपाई कर सके।  

Latest Videos

7.5 करोड़ में बिके थे मार्क वुड 

मार्क वुड वर्तमान में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। एंटीगुआ में पहले टेस्ट के दौरान उनकी दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी। वे मैच के तीसरे दिन चोट लगवा बैठे थे। चोट के कारण वे बारबाडोस में चल रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुने जा सके। फरवरी में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में मार्क वुड को नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.5 करोड़ रुपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा था। 

यह भी पढ़ें: स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल के नए नियमों पर उठाए सवाल, 15वें सीजन में इस टीम की तरफ से उतरेंगे मैदान में

सर विवियन रिचर्डस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वह मैदान छोड़ने से पहले ड्रॉ टेस्ट के तीसरे दिन केवल पांच ओवर ही फेंक पाए थे। इसके बाद वे दूसरी पारी में तो गेंदबाजी ही नहीं कर पाए थे। वुड के गेंदबाजी नहीं करने से इंग्लैंड को काफी नुकसान भी हुआ था। एक समय लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन उसे ड्रॉ के साथ ही संतोष करना पड़ा। 

लखनऊ ने क्या कहा 

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "मार्क वुड को फिलहाल गेंदबाजी से बाहर कर दिया गया है। फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनकी जगह किसी को नहीं लिया है। हालांकि, आईपीएल में वुड का शामिल होना अब संदिग्ध हो गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से वुड की चोट की विस्तृत समीक्षा की उम्मीद है।" 

इससे पहले जब मार्क वुड को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सुपर जायंट्स द्वारा चुना गया था, तब उन्होंने कहा था, "मुझे सुपर जायंट्स द्वारा चुने जाने के बाद मेरा परिवार काफी खुश था। मैं आईपीएल के अगले सीजन में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं।" 

वुड अगर आईपीएल 15 में खेलते तो यह उनकी दूसरा आईपीएल सीजन होता। इससे पूर्व वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2018 का सीजन खेले थे। 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली के साथ 'उस' पल को बेहद खास मानते हैं मयंक अग्रवाल, उन्हीं की जुबानी सुनिए क्या है पूरा माजरा

9 साल बाद देश में आयोजित होगा शतरंज का दूसरा सबसे बड़ा विश्व आयोजन, रूस से छीनकर भारत को सौंपी मेजबानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का बड़बोलापन, आईपीएल को लेकर कही ये बात, हम बताते हैं- किसमें कितना है दम..

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi