IND vs ENG: वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा इंग्लैंड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) इसी साल जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 2:51 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) इसी साल जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। कॉमनवेल्थ गेम्स और द हंड्रेड के बाद, भारत तीन टी 20 और तीन वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड का प्रतिद्वंद्वी होगा। दौरे का समापन 24 सितंबर को लॉर्डस में वनडे मैच में के साथ होगा। भारत के साथ सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका महिला टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। वे दौरे पर 1 टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और एक टी 20 सीरीज खेलेंगी। 

महिला क्रिकेट के प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉनर ने मंगलवार को कहा, "हम दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ दो श्रृंखला निर्धारित करने के लिए बिल्कुल उत्साहित हैं, जो कि महिलाओं के खेल के लिए एक और बेहद रोमांचक वर्ष है।" 

कॉनर ने आगे कहा, "यह शानदार है कि हम इस साल के दो मुकाबलों के लिए लॉर्डस और रिवरसाइड ग्राउंड को वेन्यू के रूप में शामिल करने में सक्षम हैं। वे महिलाओं के खेल के लिए रोमांचक मुकाबले होंगे, क्योंकि हम अपने खेल को अधिक से अधिक प्रशंसकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।" 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का घरेलू शेड्यूल-  

टी 20 सीरीज:

शनिवार, 10 सितंबर : इंग्लैंड बनाम भारत (द रिवरसाइड ग्राउंड, डरहम, शाम 7 बजे)

मंगलवार, सितंबर 13 : इंग्लैंड बनाम भारत (इंकोरा काउंटी ग्राउंड, डर्बी, शाम 6.30 बजे)

गुरुवार, 15 सितंबर : इंग्लैंड बनाम भारत (ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड, शाम 6.30 बजे)

वनडे सीरीज:

रविवार, 18 सितंबर : इंग्लैंड बनाम भारत (पहला सेंट्रल काउंटी ग्राउंड, सुबह 11 बजे)

बुधवार, सितंबर 21 : इंग्लैंड बनाम भारत (द स्पिटफायर ग्राउंड, कैंटरबरी, दोपहर 1 बजे)

शनिवार, 24 सितंबर : इंग्लैंड बनाम भारत (लॉर्डस, सुबह 11 बजे)

यह भी पढ़ें: 

India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

IND vs WI: भारतीय कप्तान ने कहा, "IPL की नीलामी खत्म हो चुकी है अब देश के लिए खेलने पर ध्यान देना चाहिए"

Read more Articles on
Share this article
click me!