फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी: दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच मैच

यूके सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना के सारे प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान कर लिया है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 100 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी।

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के चलते पिछले कुछ समय से दर्शकों के बिना ही खेल आयोजन हो रहे है। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कुछ दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अब यूके सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना के सारे प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान कर लिया है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने कहा कि भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 100 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। यानी कि 4 अगस्त से जब भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच खेलने आमने-सामने होंगी, तो उनको चीयर करने के साथ ही उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिलेगा। क्रिकेटर्स को भी खचाखच भरे स्टेडियम में लंबे-लंबे चौके छक्के लगाने में मजा आएगा, क्योंकि हर एक शार्ट पर फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट उन्हें सुनाई देगी।

स्काई स्पोर्ट्स ने ब्रिटिश पीएम के हवाले से कहा कि, 'सभी कानूनी COVID-19 लॉकडाउन प्रतिबंध, जिसमें फेस मास्क पहनना और इनडोर, आउटडोर और खेल आयोजनों में भीड़ की सीमा शामिल है, 19 जुलाई को खत्म हो जाएगा। हम ऐसे सभी नियमों को हटा देंगे। इसके अलावा हम नाइटक्लब सहित सभी बिजनेस और ऑफिस को फिर से खोलने की अनुमति देंगे, हम म्यूजिक कॉन्सर्ट, थिएटर और खेल आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या को हटा देंगे।'

Latest Videos

मार्च 2020 को लगाया गया था बैन
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इंग्लैंड की सरकार ने पिछले साल मार्च में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया था। हाल ही में ट्रायल के तौर पर सरकार ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से लेकर फाइनल तक में दर्शकों की एंट्री मंजूर की है। जहां 100 प्रतिशत दर्शकों को मैच देखने दिया जाएगा। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच भी WTC के मैच में कुछ दर्शकों को अनुमति दी गई थी।

4 अगस्त-15 सिंतबर तक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 15 सिंतबर तक पांच टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। वहीं, सीरीज का 5वां और आखिर टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Wimbledon: क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बनें Roger Federer, 9वीं जीत से बस 2 कदम दूर

सरेआम कथित BF को 'बेबी' कहकर सुर्खियों में आई थी ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, फैंस बोले- भाई की लॉटरी लग गई

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice