शेन वॉर्न को अंतिम विदाई, परिवार और दोस्तों समेत क्रिकेट जगत की इन दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को रविवार को उनके परिवार, करीबी दोस्तों और क्रिकेट जगत की कुछ हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। 52 साल की उम्र में हाल ही में थाईलैंड में वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 12:52 PM IST / Updated: Mar 20 2022, 06:28 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को रविवार को उनके परिवार, करीबी दोस्तों और क्रिकेट जगत की कुछ हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। 52 साल की उम्र में हाल ही में थाईलैंड में वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वॉर्न को उनकी कर्मस्थली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर अंतिम विदाई दी गई। 

Latest Videos

वॉर्न की अंतिम विदाई में उनका बेटा जैक्सन, दोनों बेटियां और पत्नी भी शामिल हुई। वॉर्न को उनके बेटे ने हाथ में उनकी तस्वीर और क्रिकेट बॉल लेकर कंधा दिया। इस मौके पर क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे भी मौजूद रहे। इनमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ, मर्व ह्यूजेस, इयान हीली और मार्क वॉ भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तानों के एक समूह एलन बॉर्डर, मार्क टेलर और माइकल क्लार्क ने भी वॉर्न को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेन वॉर्न के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उनके लाखों फैंस के मौजूद रहने की संभावना है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "वॉर्न को इस महीने के अंत में अपने प्रिय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत श्रद्धांजलि दी जाएगी। उससे पहले उनके परिवार और करीबी दोस्तों की ओर से अपने प्यारे दोस्त को सम्मान के साथ विदाई दी गई।"  

भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू 

वनडे में उन्होंने 293 विकेट और टेस्ट में 708 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया। वॉर्न ने 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद अगले साल मार्च में वेलिंगटन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। 

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की नाक में किया दम 

शेन वॉर्न ने सभी टीमों के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। हालांकि उन्हें विशेष रूप से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करना खासा पसंद आता था। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 708 टेस्ट विकेटों में से 325 इन दो देशों के खिलाफ ही लिए थे। 

'बॉल ऑफ द सेंचुरी' से चकमा खा गए थे गेटिंग 

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज माइक गेटिंग को वर्ष 1993 में शेन वॉर्न द्वारा फेंकी गई गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' माना जाता है। मैनचेस्टर में एशेज सीरजी के दौरान लेग स्पिनर द्वारा फेंकी गई इस गेंद ने विकेट पर पड़ने के बाद ऐसा टर्न लिया था कि बल्लेबाज से लेकर विकेटकीपर तक सब हैरान रह गए थे। आज तक उस गेंद की चर्चा होती है और क्रिकेट के जानकार उसे अद्भुत करार देते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

केरल में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 200 से ज्यादा लोग घायल, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर

IPL 2022: इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी KKR, कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा

'Sports Icon' के सम्मान से नवाजे गए सुरेश रैना, इन दिग्गजों को पछाड़कर बने विजेता

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh