सार
सुरेश रैना के अलावा 15 अन्य पूर्व व वर्तमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। पुरस्कार की रेस में पूर्व रियल मैड्रिड और ब्राजील के फुटबॉलर रॉबटरे कार्लोस, जमैका के धावक असफा पॉवेल, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान सनथ जयसूर्या और डच फुटबॉल के दिग्गज एडगर डेविड्स भी शामिल थे।
स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को एक बड़े सम्मान से नवाजा गया है। मालदीव सरकार (Maldives Government) द्वारा सुरेश रैना को मालदीव स्पोर्ट्स अवार्डस 2022 (Maldives Sports Awards 2022) में प्रतिष्ठित 'स्पोर्ट्स आइकन' (Sports Icon) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। खेल के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
रैना के अलावा 15 अन्य खिलाड़ियों को किया गया था नामांकित
सुरेश रैना के अलावा 15 अन्य पूर्व व वर्तमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। पुरस्कार की रेस में पूर्व रियल मैड्रिड और ब्राजील के फुटबॉलर रॉबटरे कार्लोस, जमैका के धावक असफा पॉवेल, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान सनथ जयसूर्या और डच फुटबॉल के दिग्गज एडगर डेविड्स भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट
35 साल के सुरेश रैना को उनके पूरे करियर में उनकी विभिन्न उपलब्धियों और बेदाग छवि के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें बांग्लादेश के युवा और खेल मंत्री मोहम्मद जहीर अहसान रसेल के साथ पुरस्कार दिया गया।
इस आयोजन की शुरुआत मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, खेल मंत्री, कई विश्व प्रसिद्ध एथलीटों और मालदीव के एथलीटों ने की थी। इस मौके पर अल-कादी बद्र अब्दुल रहमान, सऊदी अरब के खेल उप मंत्री, मालदीव टेनिस एसोसिएशन के मानद अध्यक्ष अहमद नजीर भी मौजूद रहे।
सुरेश रैना साल 2011 में 50 ओवर का क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम की ओर से खेले। सीएसके द्वारा चार बार ट्रॉफी जीतने के दौरान भी वे टीम का हिस्सा रहे।
सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स
सुरेश रैना टी20 करियर में 6000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। इसके अलावा वे आईपीएल में 5,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर थे। रैना के नाम चैंपियंस लीग टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें:
लक्ष्य सेन ने किया कमाल, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में 21 साल बाद पहुंचा कोई इंडियन
अगले 1 साल तक और इस अहम पद पर बने रहेंगे बीसीसीआई सचिव जय शाह
महेंद्र सिंह धोनी के साथ विवाद पर ये बोले गौतम गंभीर, दोनों के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान