अनुष्का को चाय देने वाले बयान पर फारुख इंजीनियर का यू टर्न, बोले वह तो मेरी बेटी जैसी

टीम इंडिया के पूर्व किक्रटर और दिग्गज बल्लेबाज रहे फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा को लेकर अपने बयान पर यू टर्न ले लिया है। फारूख ने कहा कि उनका बयान भारत के सेलेक्टर्स को लेकर था। 

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व किक्रटर और दिग्गज बल्लेबाज रहे फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा को लेकर अपने बयान पर यू टर्न ले लिया है। फारूख ने कहा कि उनका बयान भारत के सेलेक्टर्स को लेकर था। "अनुष्का तो प्यारी बच्ची है, वह मेरी बेटी जैसी है। कोहली भी अच्छे कप्तान हैं और शास्त्री भी अच्छे कोच हैं। मेरे बयान को गलत तरीके से लेकर जबरदस्ती उसमें अनुष्का को घसीटा गया।"

फारुख इजीनियर ने गुरुवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुष्का से माफी मांगी। अपना बचाव करते हुए फारुख ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी केवल मजाक के तौर पर की थी। फारुख ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक प्यारी लड़की है। 

Latest Videos

क्या था फारुख का बयान
फारुख इंजीनियर ने एक निजी अखबार को दिए गे इंटरव्यू में कहा था कि भारत के सेलेक्टर्स बहुत ही नकारा और नाकाबिल हैं। उन्हें सिर्फ एक या दो मैचों का अनुभव है और वो टीम का चयन कर रहे हैं। ये लोग कोहली की पत्नी अनुष्का को वर्ल्ड कप के दौरान चाय देते हुए दिखे थे। 

अनुष्का ने किया था पलटवार 
फारुख का यह बयान सामने आने के बाद अनुष्का ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें अनुष्का ने लिखा था कि उन्होंने अपने दम पर अपना करियर बनाया है और वो एक आत्मनिर्भर महिला हैं। कोहली की पत्नी होने के नाते हर बार उनको विवादों में घसीट लिया जाता है। अंत में अनुष्का ने लिखा था कि वो चाय नहीं कॉफी पीती हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी