
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) हमेशा से ही खेल के विपरित आचरण के लिए जानी जाती रही है। मैच फिक्सिंग से लेकर मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हिंसक व्यवहार आम बात है। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही जहां एक खिलाड़ी ने साथी खिलाड़ी को मैच के दौरान बीच मैदान में ही थप्पड़ जड़ दिया।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Cricket League) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है। न केवल पाकिस्तान में बल्कि अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी इस बार को लेकर काफी गुस्से में हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर खुलेआम ये क्या करने लगे युवी पाजी, गैस कांड कर इंस्टाग्राम पर मढ़ दिया पूरा दोष
हारिस रउफ ने क्यों मारा थप्पड़?
अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर मैच के दौरान ऐसा क्या हो गया कि हारिस को कामरान को थप्पड़ मारने की नौबत आ गई। दरअसल, कामरान गुलाम ने पहले पेशावर जाल्मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्ला जजई का कुछ देर पहले ही एक कैच छोड़ दिया था। इस बात को लेकर गेंदबाज इतना ज्यादा गुस्से में हो गए कि वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
...और जश्न मनाने आए कामरान को जड़ दिया थप्पड़
हारिस रउफ ने ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद हारिस को आउट कर दिया। इसके बाद जब सभी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए आए, जिनमें कामरान भी शामिल थे। कामरान जैसे ही रउफ की नजदीक पहुंचे, उन्होंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि कामरान ने इसके बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया। इस मामले के सामने आने के बाद हारिस रउफ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जल्द टकराने वाली हैं विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमें, 24 साल बाद आयोजित होगा ऐतिहासिक दौरा
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने क्या कहा...
सोशल मीडिया पर हारिस रउफ के व्यवहार की आलोचना हो रही है और फैंस लगातार उन्हें निशाना बनाकर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हारिस रउफ को पाकिस्तान सुपर लीग के बाकि बचे मैचों से बाहर कर देना चाहिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "हारिस जैसे खिलाड़ियों को मैदान पर रहने का कोई हक नहीं है। ऐसे लोग सिर्फ इस खेल को बदनाम करते हैं।" एक यूजर ने लिखा, "ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया, कैच छूटने के लिए किसी खिलाड़ी को थप्पड़ मार देना ये काफी बड़ी घटना है।" एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "हारिस को बैन कर देना चाहिए, ताकि ऐसी हरकत करने से पहले कोई खिलाड़ी हजार बार सोचे।"
यह भी पढ़ें:
साहा के इंटरव्यू और पत्रकार के धमकाने की बीसीसीआई करेगा जांच, जानिए पूरा मामला