- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs WI: रोहित ने 84 % मैचों में दिलाई टीम को जीत, 6 साल बाद भारत को बनाया नंबर-1, देखें- ये धांसू रिकॉर्ड्स
IND vs WI: रोहित ने 84 % मैचों में दिलाई टीम को जीत, 6 साल बाद भारत को बनाया नंबर-1, देखें- ये धांसू रिकॉर्ड्स
- FB
- TW
- Linkdin
टी 20 में भारत की लगातार 9वीं जीत
भारतीय क्रिकेट टीम की ये टी 20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत है। टी 20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के नाम पर दर्ज है। अफगानिस्तान टीम ने लगातार 12 टी 20 मैच जीते हैं। अफगानिस्तान के अलावा रोमानिया टीम भी लगातार 12 मैच जीत चुकी है।
6 साल बाद नंबर 1 बनी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम पूरे 6 साल के अंतराल के बाद आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर बनी है। इससे पूर्व महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम साल 2016 में टी 20 में नंबर एक टीम बनी थी। धोनी के बाद टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रही, लेकिन वे कभी टीम को नंबर 1 तक नहीं ले जा पाए। रोहित की बतौर नियमित कप्तान ये दूसरी ही टी 20 सीरीज थी।
कप्तानी में रोहित का जबरदस्त रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की टी 20 में कप्तानी का रिकॉर्ड जबरदस्त है। रोहित ने अब तक कुल 25 टी 20 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली है। इनमें से उन्होंने 21 मैचों में टीम को जीत का स्वाद चखाया है। इस दौरान केवल चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। रोहित की जीत का प्रतिशत देखा जाए तो यह 84 का बैठता, जो काफी शानदार कहा जाएगा।
टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने सीरीज में एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 65 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 35* ने भी तेजतर्रार पारी खेली।
अंतिम पांच ओवर्स में सूर्या-वेंकटेश का धूम-धड़ाका
भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में जमकर रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 86 रन ठोक दिए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में ही 65 रन उड़ा दिए। इस पारी में उन्होंने चौका तो एक ही जमाया, लेकिन छक्के 7 उड़ा दिए।
सूर्यकुमार यादव का चौथा टी 20 अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी है। तीसरे टी 20 में उन्होंने अपने टी 20 करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक पूरा करनेके लिए केवल 27 गेंदें खेलीं। सूर्या ने इस मैच में 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में ही 65 रन जमा दिए। टी 20 में ये उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। सूर्या का ये 14वां टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच रहा।
विंडीज बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
इक्का-दुक्का बल्लेबाजों को छोड़ दिए जाए तो वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ तक नहीं छू सके। निकोलस पूरन ने एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। इसके अलावा रोमारियो शेपर्ड ने 29 रन बनाए।
निकोलस पूरन का आठवां टी 20 अर्धशतक
निकोलस पूरन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को क्रम इस मैच में भी जारी रखा। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी 20 करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। ये भारत के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक है। कोलकाता में ही खेले गए दूसरे वनडे में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने टीम को लगभग जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था।
आवेश खान टी 20 डेब्यू करने वाले भारत के 96वें खिलाड़ी
युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया। आवेश टी 20 डेब्यू करने वाले भारत के 96वें खिलाड़ी बन गए हैं। आवेश को अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप सौंपी।