पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता, बेटे के साथ फोटो शेयर कर भावुक वीरेन्द्र सहवाग

अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने पिता और बेटे के रिश्ते को बयां किया है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि "एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है, पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता।" 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 11:10 AM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग इन दिनों माइक के साथ अपना जलवा दिखा रहे हैं। भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलने के बाद सहवाग अब अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने पिता और बेटे के रिश्ते को बयां किया है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि "एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है, पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता।" आपको बता दें कि सहवाग दो बेटों के पिता हैं और उनका बड़ा बेटा धोनी का जबरा फैन है। वीरू के बेटे ने धोनी का एक स्केच भी बनाया था, जिसे खुद सहवाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। 

सहवाग अपने बेट के साथ भी शर्तें और चुनौतियां रखते रहते हैं। उनके बड़े बेटे को भी क्रिकेट खेलना पसंद है और वो इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने जब स्मार्टफोन की मांग की तो वीरू ने उनके सामने एक शर्त रख दी। उन्होंने कहा कि जब भी आप शतक मारोगे आप को स्मार्टफोन मिल जाएगा। उनका बेटा 2 बार 90 से 99 रनों के बीच आउट हुआ, पर सहवाग ने उसे फोन नहीं दिलाया। उनका कहना था कि बात दो रनों की है, जिनकी वजह से शतक अर्धशतक में बदल जाता है। 

बेटे के साथ शेयर की पुरानी फोटो
सहवाग ने अपने बेट के साथ काफी पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने एडिडास की जर्सी भी पहन रखी है। यह फोटो उन दिनों की है जब वीरू के बल्ले का जलवा हमें देखने को मिलता था। उस समय सहवाग टीम इंडिया और IPL में भी खेलते थे। सहवाग 2007 में पहली बार पिता बने थे। इसके 2 साल बाद वो दूसरी बार पिता बने और उनके छोटे बेटे वेदांत का जन्म हुआ था। 

Share this article
click me!