आज के दिन ही पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी टीम इंडिया, विश्व कप जीत कर बनाया था इतिहास

 25 जून 1983 का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए वो ऐतिहासिक दिन है जो कि कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज के दिन ही भारतीय टीम पहली बार विश्व चैम्पियन बनी थी। 37 साल पहले आज ही के दिन भारतीय टीम ने लार्ड्स में खेले गए विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 5:22 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. 25 जून 1983 का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए वो ऐतिहासिक दिन है जो कि कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज के दिन ही भारतीय टीम पहली बार विश्व चैम्पियन बनी थी। 37 साल पहले आज ही के दिन भारतीय टीम ने लार्ड्स में खेले गए विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। ये हैरतअंगेज जीत दर्ज कर भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाते हुए विश्व चैम्पियन बनकर दिखाया था।

फाइनल में एक ओर थी दो बार खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम, तो दूसरी ओर थी पिछले दोनों विश्व कप (1975, 1979) में खराब प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 54.4 ओवरों में सिर्फ 183 रनों पर समेट दिया। उन दिनों 60 ओवरों के एकदिवसीय अंतरारष्ट्रीय मुकाबले होते थे। भारत की ओर से के. श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जो बाद में फाइनल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर साबित हुआ ।

Latest Videos

भारत की सधी गेंदबाजी के आगे विंडीज ने टेके घुटने 
भारत ने जीत के लिए मात्र 184 रनों का लक्ष्य रखा था। विंडीज के लिए यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन बलविंदर सिंह संधू ने गॉर्डन ग्रीनिज को सिर्फ एक रन पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। महज पांच के स्कोर पर कैरेबियाई टीम को वह झटका लगा था। हालांकि इसके बाद विवियन रिचर्डस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बना डाले। घातक साबित हो रहे  रिचर्ड्स ने मदन लाल की गेंद पर अचानक मिड विकेट की तरफ एक ऊंचा शॉट खेला। कपिल ने अपने पीछे की तरफ लंबी दौड़ लगाते हुए एक अद्धभुत कैच लपक लिया। विंडीज ने 57 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया। इस बेशकीमती विकेट के साथ भारतीय टीम का जोश दोगुना हो गया। 

रिचर्ड्स के आउट होते ही बिखरी विंडीज की पारी 
रिचर्ड्स का आउट होना था कि वेस्टइंडीज की पारी बिखर गई। एक समय 76 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। आखिरकार पूरी टीम 52 ओवरों में 140 रनों पर सिमट गई। आखिरी विकेट के तौर पर माइकल होल्डिंग का विकेट गिरा और लॉर्ड्स का मैदान भारत की जीत के जश्न में डूब गया। मदन लाल ने 31 रन पर तीन विकेट, मोहिंदर अमरनाथ ने 12 रन पर तीन विकेट और संधू ने 32 रन पर दो विकेट लेकर लॉयड के धुरंधरों की चुनौती ध्वस्त कर डाली थी। मोहिंदर अमरनाथ सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन (26 रन और 3 विकेट) से 'मैन ऑफ द मैच' रहे। इस ऐतिहासिक सफलता के बाद टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद 2011 में दोबारा वनडे वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?