Rishabh Pant Update: आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट हुए पंत, विजिटर्स की आवाजाही से नहीं मिल रहा आराम

टीम इंडिया के क्रिकेटर रिषभ पंत की दुर्घटना (Rishabh Pant Accident) के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेकिन लगातार लोगों का हूजूम उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहा है जिसकी वजह से क्रिकेटर को आराम (Cricketer no Rest) करने का मौका नहीं मिल रहा है।
 

Rishabh Pant Health Updates. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत कार दुर्घटना के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वहीं पंत के परिवार वालों का कहना है कि लगातार लोगों की आवाजाही के कारण क्रिकेटर को भरपूर आराम नहीं मिल रहा है। कारण यह है कि जबसे रिषभ पंत हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं तब से उनके जानने वाले, मंत्री और अधिकारी सहित बॉलीवुड के एक्टर भी रिषभ पंत से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से घायल पंत को आराम नहीं मिल पा रहा है। उनके परिवार का कहना है कि सिर्फ कुछ ही समय के लिए लोगों को मिलने की इजाजत दी जाए।

मेडिकल टीम ने क्या कहा
एक मेडिकल टीम रिषभ पंत का ख्याल रख रही है और उनका भी कहना है कि क्रिकेटर को ठीक होने के लिए आराम की सख्त जरूरत है। पंत के लिए शारीरिक और मानसिक आराम के लिए उन्हें भरपूर आराम मिलना ही चाहिए। वे अभी भी दुर्घटना की वजह से दर्द में हैं जिसकी वजह से उनकी एनर्जी काफी वेस्ट हो रही है। इसलिए लोगों को उनसे मिलने पर रोक लगानी चाहिए ताकि पेशेंट को पूरा आराम मिल सके।

Latest Videos

हॉस्पिटल का क्या कहना है
हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटिव विंग के एक स्टाफ के अनुसार पंत से मिलने आने वाले विजिटर्स को रोकने का कोई मैकेनिज्म हॉस्पिटल के पास नहीं है। जहां तक हॉस्पिटल के नियमों की बात है तो विजिटर्स के लिए सिर्फ सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और शाम को 4 से 5 बजे तक ही मिलने के अनुमति दी जाती है। साथ एक बार में सिर्फ 1 व्यक्ति ही पेशेंट से मिल सकता है। चूंकि रिषभ पंत का केस हाई प्रोफाइल है जिसकी वजह से लोगों का आना जाना जारी रहता है। यह स्टाफ से लिए मुश्किल होता है कि सभी मिलने वालों को मैनेज कैसे किया जाए।

कौन-कौन मिलने के लिए पहुंचा
रिषभ पंत के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद नेताओं और मंत्रियों के साथ ही उत्तराखंड के सीए पुष्कर सिंह धामी भी मिलने पहुंचे थे। इसके अलावा एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर भी मिल चुके हैं। क्रिकेटर नितेश राणा के अलावा खानपुर के एमएलए उमेश कुमार भी पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही लोकल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिशर्स भी रिषभ से मिलने पहुंचते हैं। कई अधिकारी तो आईसीयू वार्ड में जाकर उनसे मिलते हैं। दिल्ली क्रिकेट एसोशिएशन की टीम भी पंत से मिलने पहुंच चुकी है।

प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट हुए पंत
रविवार की देर रात रिषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं फैमिली ने लोगों से यह अपील की है कि कम से कम लोग रिषभ से मिलने पहुंचे ताकि उन्हें आराम का मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें

BCCI Review Meeting की 5 मुख्य बातें, जानें कैसे बदल जाएगा टीम इंडिया का फ्यूचर?
 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh