दुनिया के नामी बाइकर रॉबी मैडिसन ने अपनी जान पर खेलकर लॉन्च की राजस्थान रॉयल्स की जर्सी

मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अनोखे अंदाज में अपनी जर्सी लॉन्च की। एफएमएक्स डेयरडेविल रॉबी मैडिसन (Robbie Madison) ने सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai ManSingh Stadium) की पांच मंजिला छत से बाइक के साथ जंप मारकर तकड़ा स्टंट किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल के नजदीक आते ही सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी प्रमोशनल गतिविधियों को बढ़ा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस का सपोर्ट उन्हें मिल सके। इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अनोखे अंदाज में अपनी जर्सी लॉन्च की।  

 

Latest Videos

 

एफएमएक्स डेयरडेविल रॉबी मैडिसन (Robbie Madison) ने सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai ManSingh Stadium) की पांच मंजिला छत से बाइक के साथ जंप मारकर तकड़ा स्टंट किया। ऑस्ट्रेलियाई डेयरडेविल रॉबी मैडिसन को उनके घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी को लॉन्च करने का काम दिया गया था। राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को टीम जर्सी लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। इस वीडियो में रॉबी शहर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों जैसे आमेर किला, स्टेच्यू सर्किल और जल महल झील पर बाइक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल में इस बार नई भूमिका में नजर आएंगे शेन वॉटसन

पूरे शहर में तेज रफ्तार से बाइक चलाने के बाद रॉबी स्टेडियम में पहुंचते हैं। स्टेडियम के मुख्य द्वार पर सुरक्षारर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन वे उन्हें चकमा देते हुए स्टेडियम में प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद वे सीधे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की बिल्डिंग के ऊपर पहुंच जाते हैं। इसके बाद वे आरसीए की बिल्डिंग से स्टेडियम में जंप कर जाते हैं। ये देखकर राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की सांसे फूल जाती है। इसके बाद रॉबी उनके पास पहुंचते हैं और उन्हें जर्सी भेंट करते हैं। 

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "यह वास्तव में आश्चर्यजनक था। विशेष डिलीवरी के लिए साइन इन किया। रॉबी के अद्भुत स्टंट कुछ ऐसे थे जिन्हें मैंने पहली बार व्यक्तिगत रूप से देखा है, पहले केवल टीवी पर देखा था।" 

रॉयल्स के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिलजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। बहुत से फैंस को ये स्टंट तो अच्छा लगा लेकिन जर्सी पसंद नहीं आई। वहीं कुछ फैंस को जर्सी अच्छी लगी है। राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल की पहला खिताब जो साल 2008 में खेला गया था अपने नाम किया था। उसके बाद से ही टीम कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई है। 

यह भी पढ़ें: 

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स पर भरोसा जता रहा है बांग्लादेश बोर्ड, दो सप्ताह में दो दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ले ली जोरदार फिरकी, इस बात से हैं नाराज

World Test Championship में इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!