भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने सेलेक्टर्स को ‘मिकी माउस सेलेक्शन कमिटी’बताया। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स कप्तान विराट कोहली की पत्नी के चमचे जैसा सुलूक कर रहे थे।
नई दिल्ली. आईसीसी विश्व कप 2019 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद भारतीय चयन समिति पर लगातार उंगलियां उठ रही हैं। भारतीय टीम के पूर्व विकेट कीपर और बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर जमकर हमला बोला है। फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई। इसमें उन्होंने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के नाम को भी घसीट लिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए फारुख इंजीनियर ने सेलेक्टर्स को ‘मिकी माउस सेलेक्शन कमिटी’ बताया। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स कप्तान विराट कोहली की पत्नी के चमचे जैसा सुलूक कर रहे थे। इंजीनियर ने कहा, 'हमारे पास मिकी माउस सेलेक्शन कमिटी है जिनके लिए टीम सेलेक्शन कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि इसमें कप्तान विराट कोहली की काफी चलती है।' 82 वर्षीय इंजीनियर काफी भड़के हुए नजर आए।
सेलेक्टर्स की योग्यता पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा, 'उन सभी सेलेक्टर्स की योग्यता क्या है? सभी ने मिलकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं। मैं वर्ल्ड कप के समय एक चयनकर्ता को पहचान भी नहीं पाया और पूछा कि यह कौन है? क्योंकि उसने क्रिकेट टीम वाला ब्लेजर पहना हुआ था। तब मुझे बताया गया कि वह भी सेलेक्टर्स में से एक है। मैं हैरान रह गया क्योंकि वह अनुष्का शर्मा के चाय के कप उठा रहा था। ये सभी सेलेक्टर्स विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा के इर्द-गिर्द घूम रहे थे, उसके चाय के कप उठा-उठाकर दौड़ रहे थे।'
खिलाड़ियों को बताया विराट कोहली की पत्नी के चमचे
इंजीनियर ने खुलासा किया है कि चयनकर्ताओं में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड सुपरस्टार, अनुष्का शर्मा को 2019 विश्व कप के दौरान चाय परोस रहा था जो कि अपने आप में शर्मनाक हरकत है। सभी क्रिकेटर अनुष्का शर्मा (कोहली की पत्नी) को चाय पिला रहे थे और उनके आस-पास मंडरा रहे थे। मुझे लगता है कि दिलीप वेंगसरकर के जैसे लोगों को चयन समिति में होना चाहिए।
मौजूदा चयन समिति को 2016 में चुना गया था और यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही इसमें कोई बदलाव करते हैं या नहीं।