पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शेन वॉर्न को याद करते हुए कही ये खास बात

शेन वॉर्न ने वनडे में 293 विकेट और टेस्ट में 708 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया। वॉर्न ने 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद अगले साल मार्च में वेलिंगटन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने वॉर्न को लेकर करते हुए कहा, "महान स्पिनर ने अपना जीवन तेज गति से जिया और अपने चारों ओर एक अजेय भावना पैदा की।" वॉर्न का शुक्रवार को 52 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ वे थाईलैंड में अपने विला में थे। 

माइकल क्लार्क ने कहा, "वह हमेशा चलते रहते थे। रुकना उनकी फितरत में नहीं था। वे हमेशा अपनी किस्मत को चुनौती देते रहे। वे हमेशा वक्त से आगे चलने में यकीन रखते थे। उनकी रिकॉर्ड्स तो उनकी महानता को प्रदर्शित करते ही हैं इसके अलावा काफी अच्छे इन्सान भी थे। दोस्तों के लिए उनकी दिल में हमेशा खास जगह रहती थी। मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई चीज होगी जिसका अनुभव शेन ने नहीं किया होगा।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत को लेकर थाइलैंड पुलिस का अहम खुलासा

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक क्रिकेटर के रूप में वह कितने अच्छे थे, इसके लिए उनका सम्मान किया जाता था। उन्होंने हमेशा कहा कि माइक गैटिंग की गेंद ने हमेशा के लिए उनका जीवन बदल दिया। यह समझना सबसे कठिन है कि यह कितनी जल्दी हुआ और वे हमारे बीच नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।"

क्लार्क ने आगे कहा, "मैंने उससे दो दिन पहले विमान पर चढ़ने से पहले बात की थी। खेल के बारे में उनके ज्ञान ने उन्हें उन सभी लोगों से अलग कर दिया, जिनके साथ मैं खेला था। उन्होंने खेल को किसी और से बेहतर समझा था। वह एक महान कप्तान था, मैं उसके अधीन हैम्पशायर के लिए खेला था, और वह एक सनकी था, वह बस जीतना चाहता था। वॉर्न को पता होता था कि वह किस ओवर में क्या कर रहा है, और बल्लेबाज को क्या गलती करने वाला है।" 

शेन वॉर्न ने वनडे में 293 विकेट और टेस्ट में 708 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया। वॉर्न ने 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद अगले साल मार्च में वेलिंगटन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। शेन वॉर्न ने सभी टीमों के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। हालांकि उन्हें विशेष रूप से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करना खासा पसंद आता था। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 708 टेस्ट विकेटों में से 325 इन दो देशों के खिलाफ ही लिए थे। 

यह भी पढ़ें: 

शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, इन दो देशों के खिलाफ जमकर लिए विकेट, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

क्रिकेट जगत को लगा सदमा: रॉड मार्श को श्रद्धांजलि देने के कुछ घंटे बाद ही Shane Warne का निधन

हॉलीवुड स्टार लिज़ हर्ले से भी जुड़ा था Shane Warne का नाम, सबसे अमीर क्रिकेट हस्ती में शुमार थे महान स्पिनर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच