शेन वॉर्न को ये 3 शब्द नहीं कहने पर पछता रहे हैं रिकी पोंटिंग, मौत के तीन दिन बाद किया ये अहम खुलासा

Published : Mar 07, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : Mar 07, 2022, 03:37 PM IST
शेन वॉर्न को ये 3 शब्द नहीं कहने पर पछता रहे हैं रिकी पोंटिंग, मौत के तीन दिन बाद किया ये अहम खुलासा

सार

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने करीबी दोस्त शेन वॉर्न (Shane Warne) की  असामयिक मौत के खासे दुखी हैं। वॉर्न के निधन के बाद से ही उनके आंसू नहीं थम रहे हैं। वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। 52 साल की उम्र में उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद से ही पूरी क्रिकेट बिरादरी स्तब्ध है।

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने करीबी दोस्त शेन वॉर्न (Shane Warne) की  असामयिक मौत के खासे दुखी हैं। वॉर्न के निधन के बाद से ही उनके आंसू नहीं थम रहे हैं। वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। 52 साल की उम्र में उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद से ही पूरी क्रिकेट बिरादरी स्तब्ध है। 

पोंटिंग ने नम आंखों के साथ कहा, "मैं कहूंगा कि मैं उससे (शेन वॉर्न) कितना प्यार करता हूं। मैंने उससे ऐसा नहीं कहा और काश मैंने उससे ऐसा कहा होता। मैं अच्छी तरह से उठा और जल्दी मैं बच्चों को नेटबॉल में जाने के लिए तैयार कर रहा था। तभी रियाना (पोंटिंग की पत्नी) ने मुझे वॉर्न के बारे में खबर दी।" 

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न को पिज्जा और बियर से श्रद्धांजलि दे रहे हैं फैंस, अंतिम विदाई देने के लिए इस जगह जुटेंगे लाखों लोग

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "मैंने फोन को उसके हाथ से पकड़ लिया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था और यह अब भी वैसा ही है। यह मेरे लिए इतना गहरा आघात था कि मैं वास्तव में बोल नहीं सकता था। मैंने उसके और हमारे अनुभवों और हमारी यात्रा के बारे में सोचा और मेरे पास बस शब्दों की कमी थी। आज भी मैं शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं। यह एक कठिन समय रहा है।" 

पोंटिंग ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, मेरे मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा था। मेरा दिमाग उस समय पर वापस चला गया जब मैंने और वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम को वर्षों तक साझा किया था। वॉर्न का आकस्मिक निधन पचाना कठिन है मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वो हमारे बीच नहीं है। 

शेन वॉर्न को खेल के सर्वकालिक दिग्गजों में से एक माना जाता है और वह अब तक खेल खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं। वह 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 1000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं। वॉर्न आईपीएल के साथ-साथ बीबीएल में भी एक उत्कृष्ट कप्तान रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Shane Warne की मौत को लेकर उनके मैनेजर का बड़ा और अहम खुलासा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शेन वॉर्न को याद करते हुए कही ये खास बात

Ind vs SL: शेन वॉर्न के सम्मान में भारत और श्रीलंका की टीमों ने किया ये काम, रोहित और विराट दिखे मायूस

PREV

Recommended Stories

कार्टून देखने की उम्र में ठोका 29000 रन... कौन है ये टीम इंडिया का नया सितारा? वर्ल्ड-कप में बना रन-मशीन
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश आउट, स्कॉटलैंड की एंट्री! जानें क्या है माजरा