पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल किडनैप्ड, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Published : May 05, 2021, 02:02 PM ISTUpdated : May 05, 2021, 02:03 PM IST
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल किडनैप्ड, पुलिस ने 4 लोगों को किया  गिरफ्तार

सार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल का पिछले महीने 14 अप्रैल को सिडनी से अपहरण किया गया था। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल (Australian Cricketer Stuart MacGill) का पिछले महीने 14 अप्रैल को सिडनी से अपहरण किया गया था। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, लूट और गंभीर अपराध विभाग ने चार लोगों को बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार छह बजे गिरफ्तार किया गया। इन सभी की उम्र  27 से 46 साल के बीच है।

पुलिस ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स में 14 अप्रैल को 50 वर्षीय मैकगिल को एक चौराहे पर 1 व्यक्ति ने रोका और फिर इसके बाद दो और व्यक्ति आए और उन्होंने जबरन कार में डाल दिया। इसके बाद एक सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ मारपीट की और 1 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि मैकगिल ने उनके भाई की हालिया पार्टनर मारिया ओ'मीगर के भाई मारिनो सोतिरोपोलोस पर आरोप लगाया था।

1988 से 2008 तक खेला क्रिकेट
स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट खेले थे। इस दौरान 208 विकेट चटकाए। इसके साथ ही 3 वनडे में उनके नाम 6 विकेट दर्ज है। उन्होंने 30 मई 2008 का क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

PREV

Recommended Stories

IPL Mini Auction 2026: किस टीम के पर्स में है सबसे कम अमाउंट?
KKR रईस तो सबसे गरीब कौन! IPL 2026 मिनी ऑक्शन में किसके पर्स में कितना पैसा?