इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया पहुंची इस्तीफों की बाढ़, अब हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी पद छोड़ा

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने शनिवार तड़के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद वह तत्काल प्रभाव से पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ देंगे। लैंगर के फैसले को उनकी प्रबंधन फर्म ने शनिवार को सार्वजनिक किया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 2:43 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 08:44 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले दो दिनों से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में दबाव की राजनीति इस कदर हावी है कि एक के बाद एक इस्तीफों का दौर जारी है। शुक्रवार को इंग्लैंड के मुख्य कोच और सहायक कोच ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया था। शनिवार को तड़के ही ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

शनिवार तड़के एकाएक आई जानकारी  

Latest Videos

जस्टिन लैंगर ने शनिवार तड़के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद वह तत्काल प्रभाव से पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ देंगे। लैंगर के फैसले को उनकी प्रबंधन फर्म ने शनिवार को सार्वजनिक किया।

फर्म की ओर से जारी बयान में कहा गया, "जस्टिन 5-0 से एशेज व्हाइटवॉश के बाद शीर्ष पर सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने टी 20 विश्व कप और एशेज जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच के रूप में अपना सफल  सफर पूरा किया है। ऐसा न हो कि हम भूल जाएं कि 2018 में जस्टिन लैंगर ने क्या संभाला था।"

क्या इस्तीफे के लिए दबाव डाला गया?  

51 साल के लैंगर शुक्रवार को सीए बोर्ड के साथ लंबी बैठक में शामिल हुए थे। बैठक के अंत में उनके अनुबंध विस्तार पर तय हल नहीं निकला। बोर्ड के सीईओ निक हॉकले ने बाद में कहा था, "अंतिम कॉल से पहले लैंगर के साथ गोपनीय बैठकें जारी रहेंगी।" बैठक के बाद ही कुछ-कुछ संकेत मिल गए थे कि उनका कार्यकाल नहीं बढ़ेगा। 

चार साल तक रहे टीम के कोच 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर कोच के रूप में लगभग चार साल तक टीम के साथ रहे। उन्होंने मई 2018 में टीम के साथ न्यूलैंड्स गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद डैरेन लेहमैन का स्थान लिया था। उनके पहले असाइनमेंट में टीम ने इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज 5-0 से अपने नाम की थी। 

सहायक कोच मैकडोनाल्ड को मिल सकती है जिन्मेदारी 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तीन सप्ताह बाद ही पाकिस्तान का एक ऐतिहासिक दौरा है। ऐसे में टीम को एक योग्य कोच की जरूरत होगी। इतने कम समय में दूसरा कोच ढूंढना आसान नजर नहीं आता। माना जा रहा है कि टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को अंतरिम मुख्य कोच बनाया जा सकता है। 

शुक्रवार को इंग्लैंड में हुए दो बड़े इस्तीफे 

इससे पूर्व शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड और सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इन दोनों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज हार के कारण इस्तीफे के लिए भारी दबाव था। 

यह भी पढ़ें: 

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

यही है आईपीएल का असली जलवा, इस दिग्गज ने IPL के लिए Pakistan Super League को मारी ठोकर

24 साल में पहली बार इस देश का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, जारी किया इस अहम दौरे का कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ