अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कप्तान के लिए ये होगी सबसे बड़ी चुनौती

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती फिट रहना होगा।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, "कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती फिट रहना होगा।" 

अगरकर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है और सही काम है। सफेद गेंद के प्रारूप के लिए एक कप्तान होना। अब रोहित वास्तव में पंख फैलाकर उड़ सकता है। रोहित शर्मा के लिए मेरी राय में सबसे बड़ी चुनौती फिट रहना होगी। विराट कोहली और एमएस धोनी बहुत फिट थे। रोहित को भी ऐसी ही फिटनेस बनानी होगी।" 

Latest Videos

कोरोना के कारण संकट में घिरी है टीम इंडिया 

अहम सीरीज शुरू होने से पूर्व टीम पर कोरोना का ग्रहण लग गया है। बुधवार को 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय प्लेयर) के आरटी-पीसीआर टेस्ट के सकारात्मक परिणाम आए थे। फील्डिंग कोच टी. दिलीप और सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश के परीक्षणों के भी सकारात्मक परिणाम आए थे। 

वैसे संतोषजनक बात ये है कि बॉयो-बबल में कोई नया कोविड​​​-19 मामला सामने नहीं आया है। पॉजिटिव सदस्यों के अलावा सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। भारत की सीनियर सलेक्शन कमेटी ने मयंक अग्रवाल समेत 7 खिलाड़ियों को भारत की वनडे टीम में शामिल किया। 

बीसीसीआई की सफाई 

बीसीसीआई के अनुसार, सदस्यों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे और टी 20 सीरीज के लिए 31 जनवरी, 2022 को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "हर सदस्य को अहमदाबाद की यात्रा शुरू करने से पहले घर पर आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरने के लिए कहा गया था और यात्रा नकारात्मक परीक्षण के बाद ही की गई थी।" 

साउथ अफ्रीकी दौरे से चूक गए थे रोहित 

आपको बता दें कि रोहित ने पिछले साल सफेद गेंद के कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह ली थी। इसके बाद वह हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर विदेश जाने से चूक गए थे। अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आ गए हैं।

टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है, इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 

145 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज का एक्शन निकला संदिग्ध, अब नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

Laver Cup में साथ खेलते दिखाई देंगे टेनिस जगत के ये दो सबसे बड़े सुपर स्टार्स

शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी में चार ओवर में लुटाए 67 रन, बने पीएसएल इतिहास के सबसे महंगे बॉलर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार