VIRAT Vs BCCI Controversy: कपिल देव की विराट-गांगुली को खरी-खरी, "बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए"

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट और बीसीसीआई विवाद (VIRAT Vs BCCI Controversy) को लेकर कहा, "इस समय किसी पर उंगली उठाना सही नहीं है। साउथ अफ्रीका का दौरा सामने है और उस पर ध्यान देना चाहिए।

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बाद भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी बीसीसीआई (BCCI) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच विवाद पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। कपिल देव ने कहा, "इस समय किसी पर उंगली उठाना सही नहीं है। साउथ अफ्रीका का दौरा सामने है और उस पर ध्यान देना चाहिए। मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष तो बोर्ड अध्यक्ष है, हालांकि भारतीय टीम का कप्तान होना भी बड़ी बात है। एक-दूसरे के बारे में हालांकि सार्वजनिक तौर पर खराब बोलना अच्छा नहीं है। चाहे वह सौरव हों या कोहली।" 

Latest Videos

आप स्थिति को कंट्रोल कीजिए...

कपिल देव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "आप स्थिति को कंट्रोल कीजिए। बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए। जो गलत है वो पता चल ही जाएगा लेकिन एक दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही नहीं है।" पूर्व कप्तान ने दोनों पक्षों को मिल बैठकर विवाद सुलझाने की सलाह दी है। कप्तानी के मसले पर बीसीसीआई से मतभेद उजागर करता विराट कोहली का बयान गलत समय पर आया है, जिससे साउथ अफ्रीका के अहम दौरे से पहले अनावश्यक विवाद पैदा हो गया।" 

विराट के लिए कठिन हो सकती है आगे की राह

विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच कप्तानी को लेकर पैदा हुआ विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शुरुआत में इस विवाद को रोहित शर्मा और विराट की अनबन के रूप में देखा जा रहा था। बाद में विराट ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहित से किसी भी प्रकार के विवाद से इनकार किया। हालांकि उन्होंने बीसीसीआई पर आरोपों की बौछार कर दी। विराट ने खुलकर बीसीसीआई के बारे में इतना कुछ बोल दिया कि उनकी आगे की राह काफी कठिन हो सकती है। 

क्या कहा विराट ने...

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, "मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है। मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं। मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।" 

सुनील गावस्कर ने विवाद को लेकर ये कहा...

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "बीसीसीआई प्रमुख से पूछा जाना चाहिए कि 'यह विसंगति क्यों है'। मुझे लगता है कि यह (कोहली की टिप्पणी) वास्तव में बीसीसीआई को तस्वीर में नहीं लाता। मुझे लगता है कि जिम्मेदार व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए कि उन्हें कोहली को ऐसा संदेश देने की प्रेरणा कहां से मिली। गावस्कर ने कहा, "तो बस यही एक चीज है। गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और निश्चित रूप से उनसे पूछा जाना चाहिए कि यह विसंगति क्यों है। वह शायद सबसे अच्छे व्यक्ति हैं, जो इस विसंगति के बारे में पूछते हैं कि आपको क्या कहना है और भारतीय कप्तान ने क्या कहा है।" 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने विराट से बनाई दूरी

VIRAT Vs BCCI Controversy: सुनील गावस्कर ने विराट-बीसीसीआई विवाद पर कहा- 'गांगुली से सवाल पूछा जाना चाहिए'

Round UP 2021: वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले Top-10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय नहीं, आयरलैंड के 3 खिलाड़ी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts