VIRAT Vs BCCI Controversy: आजाद के बेबाक बोल, कहा- "चयनकर्ताओं ने विराट के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले"

Published : Dec 18, 2021, 12:08 PM ISTUpdated : Dec 18, 2021, 12:13 PM IST
VIRAT Vs BCCI Controversy: आजाद के बेबाक बोल, कहा- "चयनकर्ताओं ने विराट के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले"

सार

भारत के पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने विराट और बीसीसीआई विवाद पर कहा, "मैं चयनकर्ताओं का अपमान नहीं करना चाहता वो अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप उनके कुल मैच देखें तो विराट ने जितना खेला है उसका आधा भी नहीं है।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली और बीसीसीआई विवाद (VIRAT Vs BCCI Controversy) विकराल रूप धारण करता जा रहा है। इस मामले में ताजा बयान भारत के पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) की ओर से आया है। उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं कहना चाहता था, लेकिन मुझे ये कहना पड़ रहा है। मैं चयनकर्ताओं का अपमान नहीं करना चाहता वो अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप उनके कुल मैच देखें तो विराट ने जितना खेला है उसका आधा भी नहीं है।" 

आजाद ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर आप किसी भी फॉर्मेट के कप्तान को बदलते हैं। आपको बीसीसीआई के अध्यक्ष को बताना होता है। अगर गांगुली को इसके बारे में पता था तो वह अनौपचारिक रूप से ही विराट से बात कर सकते थे। मुझे लगता है कि विराट नाराज नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें कप्तानी के पद से हटाया गया है। उससे वह जरूर आहत हुए होंगे।" 

इससे पहले हाल ही में जब रोहित और विराट के बीच विवाद की खबरें आ रही तब आजाद ने कहा था, "अगर रोहित और विराट साथ में भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं तो इससे बहुत नुकसान होगा। ये दोनों पहले खुद को ही परेशानी में डालेंगे। एक खिलाड़ी दूसरे को हटा देगा। कोई भी ऐसा नहीं है, जिसे न हटाया जा सके। कई महान खिलाड़ी आए और चले गए। सुनील गावस्कर, कपिलदेव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली। इसलिए अगर ये दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलेंगे तो सबसे पहले खुद को मुश्किलों में डालेंगे।" 

कितने मैच खेले हैं चयनकर्ताओं और विराट ने...

विराट कोहली ने भारत की ओर से अब तक 97 टेस्ट, 254 वनडे और 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। अब बात चयन समिति की करें तो चेतन शर्मा भारत की सीनियर चयन समिति के प्रमुख हैं। शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्‍ट और 65 वनडे मुकाबले खेल हैं। चयन समिति के सदस्य अभय कुरुविला ने 10 टेस्ट और 25 वनडे, देवाशीष मोहंती ने 2 टेस्‍ट और 45 वनडे मैच खेले हैं। 

बीसीसीआई और विराट के बीच क्या है विवाद की जड़?

दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद हाल ही में विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना था कि उन्होंने विराट को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। वहीं विराट ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई की ओर से उनसे किसी ने कोई बात नहीं की। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया। विराट ने इस बात का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने के डेढ़ घंटे पहले इस बारे में बताया गया।  

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: अब विराट के बचपन के कोच बीसीसीआई पर बरसे, कहा- "उनके पास पावर है पारदर्शिता नहीं"

VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट कोहली के आरोपों पर सौरव गांगुली का जवाब

VIRAT Vs BCCI Controversy: कपिल देव की विराट-गांगुली को खरी-खरी, "बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए"

PREV

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल