सार
विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने बीसीसीआई (BCCI) के साच चल रहे विवाद पर अहम बयान दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को विराट द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस ने इस विवाद में आग में घी डालने का काम किया है। अब विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने इस विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कोहली ने खुद यह बात बताई थी कि टीम सेलेक्शन के सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी गई थी। बीसीसीआई के पास पावर है, पारदर्शिता नहीं है।"
विराट के बचपन के कोच ने कहा, "विराट कोहली के साथ जो कुछ हुआ, वह मेरे लिए हैरान करने वाला है। इस मैं अपनी क्या टिप्पणी करूं। उनकी क्या सोच रही होगी या यह जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। इस मामले में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा। मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि उनके पास पावर है। उन्होंने जो भी फैसला किया है, उसे सोच समझकर किया जाना चाहिए था। जो हुआ, वह सही है या गलत, इस पर मेरा बयान मायने नहीं रखता है।"
राजकुमार शर्मा ने कहा, "मैंने विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस तो नहीं देखी, लेकिन उनके साथ जो कुछ हुआ, वैसा बहुत ही कम सुनने को मिलता है। बीसीसीआई और कोहली के बीच कम्युनिकेशन गैप रहा है, जो नहीं होना चाहिए था। मेरा मानना है कि इस मामले में पारदर्शिता अपनाई जानी चाहिए थी। यह क्यों और कैसे हुआ, उनके बीच कम्युनिकेशन गैप कैसे आया, यह सब मैं नहीं जानता।"
विराट की छवि खराब करने का प्रयास
राजकुमार शर्मा ने कहा ने विराट के वनडे सीरीज से बाहर होने की खबरों पर कहा, "वो (विराट) हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है। वह ऐसा फैसला नहीं करेगा। यह खबर बिल्कुल ही चौंकाने वाली थी कि बेटी के जन्मदिन के कारण विराट वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। जबकि बेटी का बर्थडे तो 11 जनवरी को आता है। उस दौरान तो वो टेस्ट सीरीज खेल रहे होंगे।
बीसीसीआई और विराट के बीच क्या है विवाद की जड़?
दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद हाल ही में विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना था कि उन्होंने विराट को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। वहीं विराट ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई की ओर से उनसे किसी ने कोई बात नहीं की। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया। विराट ने इस बात का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने के डेढ़ घंटे पहले इस बारे में बताया गया।
यह भी पढ़ें:
VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट कोहली के आरोपों पर सौरव गांगुली का जवाब