ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कुछ ही महीने बचे हैं। इस सीरीज के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कुछ ही महीने बचे हैं। इस सीरीज के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल होगा। गौरतलब है कि इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से टीम इंडिया ने मार्च के बाद कोई मैच नहीं खेला है। इस सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से गाबा में खेला जाना है।
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर चल रही चर्चा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चा चल पड़ी है। यह भी सवाल किया जा रहा है कि क्या सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ टीम में रहेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत में कौन पहली पसंद होंगे, इसे लेकर भी बात चल रही है। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या क्या टीम में फिट होंगे, इसे लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
क्या कहा आकाश चोपड़ा ने
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और फिलहाल कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस चर्चा में शामिल होते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल होगा। आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर अपने फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। आकाश चोपड़ा ने कहा कि इन दोनों में कोई खेलेगा, इसकी संभावना काफी कम है। हार्दिक पांड्या के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें बैक इंजरी है और अभी तक उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है। आकाश चोपड़ा ने कहा, "हार्दिक पांड्या ने वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वे टी20 में खेल सकते हैं, लेकिन आईपीएल में खेलने के बाद क्या वे टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं?" आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वे ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।
क्या अश्विन और कुलदीप को मिलेगा मौका
आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच सीरीज में आर अश्विन और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव रिस्ट-स्पिनर हैं और पिछली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जब खेला था, तो 6 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। उन्हें एक मौका मिल सकता है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आर अश्विन को भी नहीं भूला जा सकता, वे भी एक मौका पा सकते हैं।