कप्तानी सिर्फ सम्मान और जिम्मेदारी, कोहली के लिए कुछ नहीं बदला: गौतम गंभीर

Published : Feb 01, 2022, 10:22 AM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 10:23 AM IST
कप्तानी सिर्फ सम्मान और जिम्मेदारी, कोहली के लिए कुछ नहीं बदला: गौतम गंभीर

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि अब विराट कोहली के लिए कुछ भी नहीं बदला होगा, क्योंकि वह अब सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान नहीं हैं और विराट कोहली भी उसी तरह सोच रहे होंगे।"

गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जब आप एक क्रिकेटर के रूप में बड़े हो रहे होते हैं तो आप देश के लिए गेम जीतने की कोशिश करना चाहते हैं और यह सब मायने रखता है। आप पहले दिन से टीम की कप्तानी करने का सपना नहीं देखते हैं, इसलिए विराट के लिए कुछ भी नहीं बदला है। अगर ऐसा होता है तो यह कुछ गंभीर रूप से गलत है। कप्तानी सिर्फ एक सम्मान और जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि विराट भी ऐसा ही सोच रहे होंगे।" 

2019 से विराट ने नहीं लगाया शतक 

विराट कोहली द्वारा भारत के टेस्ट कप्तानी का पद छोड़ने के सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, "उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है।" भारत के पूर्व कप्तान कोहली साल 2019 से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक टेस्ट के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है। वनडे की बात करें तो कोहली ने अपनी पिछली आठ पारियों में से छह में अर्धशतक लगाए हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पूर्व उन्होंने पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके कुछ दिन बाद ही बोर्ड ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया था। चयनकर्ताओं का कहना था कि वे सीमित ओवर क्रिकेट के लिए एक ही कप्तान चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

अजीत अगरकर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- 'ग्रुप का 'लीडर' बनने के लिए कप्तान होने की जरूरत नहीं'

Road Safety World Series: भारत में 4 जगहों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मैच, सचिन की टीम ने जीता था पहला सीजन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया, 3 स्टार खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
3 बच्चों के बाद भी बला की खूबसूरत है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की एक्स बीवी