कोरोना वायरस से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत, 3 दिन पहले ही ICU में हुए थे भर्ती

पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर जफर सरफराज की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनकी उम्र 50 साल थी और उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जफर को तीन दिन पहले ही ICU वार्ड में भर्ती कराया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 4:49 AM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर जफर सरफराज की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनकी उम्र 50 साल थी और उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जफर को तीन दिन पहले ही ICU वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्होंने साल 1988 में डेब्यू किया था और 1994 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने कई टीमों की कोचिंग भी की थी। 

जफर को तीन दिन पहले ही पेशावर के एक निजी अस्पताल में ICU वार्ड में भर्ती कराया गया था। सरफराज बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना पसंद करते थे। उन्होंने पेशावर के लिए 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 616 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान के लिए उन्होंने 6 वनडे मैच खेले थे और उनमें 96 रन बनाए थे। साल 1994 में संन्यास लेने के बाद जफर ने पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम की कोचिंग भी की थी।  

Latest Videos

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस महामारी से अब तक यहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5500 से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नमस्कार-प्रणाम...गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए