विराट को एक शब्द में डेस्क्राइब करने का सवाल, इस पाकिस्तानी का जवाब सुन लें कोहली के फैन

Published : May 03, 2020, 06:06 PM IST
विराट को एक शब्द में डेस्क्राइब करने का सवाल, इस पाकिस्तानी का जवाब सुन लें कोहली के फैन

सार

भारत और पाकिस्तान बीच भले ही कैसे भी रिश्ते हों लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच को क्रिकेटप्रेमी काफी मिस कर रहे हैं। इस बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की।   

स्पोर्ट्स डेस्क: इस लॉकडाउन में सारे स्पोर्ट्स इवेंट्स कैंसिल कर दिए गए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर ने हरभजन सिंह और भारतीय स्पिनर्स की तारीफ की थी। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस वक्त विराट कोहली नंबर वन क्रिकेटर हैं। साथ ही उन्होंने राइट हैंड के इस क्रिकेटर को महान कहा। 

एक फैन ने पूछा था सवाल 
अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली की इतनी तारीफ क्यों की? दरअसल, मोहम्मद युसूफ के एक फैन ने उनसे सवाल किया था कि वो विराट कोहली को एक शब्द में डिस्क्राइब करें। इसके जवाब में उन्होंने एक शब्द नहीं, बल्कि विराट कोहली की तारीफ के पुल बांध दिए। उन्होंने विराट को इस वक्त का सबसे महान क्रिकेटर बताया।  

सचिन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ 
 मोहम्मद युसूफ ने सचिन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ की। जब उनसे उनके एक फैन ने सवाल किया कि उन्हें तेंदुलकर, लारा, पोंटिंग, कुमार संगकारा और जैक कैलिश में कौन सबसे ज्यादा पसंद हैं, तो उन्होंने सचिन को नंबर वन बताया। इसके साथ ही उन्होंने लारा को नंबर दो पर, पोंटिंग को तीन, कैलिश को चार और संगकारा को पांचवे स्थान पर रखा है। साथ ही उन्होंने तेंदुलकर और लारा को बेहतरीन प्लेयर बताया। 

ऐसा रहा है कोहली का परफॉर्मेंस 
बीते कुछ सालों में विराट कोहली ने बेहतरीन परफॉरमेंस दिया है। उनका एवरेज हर मैच में 50 रन है। अभी तक कोहली ने 86 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7240 रन बनाए हैं। बात अगर वन डे मैचों की करें, तो 248 मैचों में उन्होंने 11867 रन बनाये। साथ ही टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 82 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2764 रन बनाए हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक
IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन