IPL 2022 UPDATE: गौतम गंभीर बने लखनऊ फ्रेंचाइजी के टीम मेंटर, अहमदाबाद की तरफ से अब तक कोई घोषणा नहीं

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नई लखनऊ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी का टीम मेंटर नियुक्त किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आईपीएल की नई लखनऊ फ्रेंचाइजी ने टीम मेंटर नियुक्त किया गया है। अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल की विजेता बनाने वाले गंभीर अब एक बार फिर से आईपीएल में लौट आए हैं। शुक्रवार को ही लखनऊ ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर (Andy Flower) को अपना हेड कोच नियुक्त किया था।  

Latest Videos

दल को मजबूत करने में जुटी लखनऊ फ्रेंचाइजी 

हालांकि अभी तक लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गंभीर को टीम मेंटर बनाने के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लखनऊ फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने दल को मजबूत करने में जुटी है। एंडी फ्लावर और गौतम गंभीर को जोड़कर फ्रेंचाइजी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। अब लखनऊ की नजर दमदार कप्तान को खोज पर टिकी है। इस रेस में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। बताया जा रहा है कि लखनऊ ने राहुल को कप्तानी ऑफर की है। साथ ही उन्हें मोटा प्रलोभन भी दिया गया है। अगर राहुल फ्रेंचाइजी का ऑफर स्वीकार करते हैं तो वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। जानकारी सूत्रों के मुताबिक लखनऊ ने राहुल को 20 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं। 

गहरी नींद में सो रही है अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 

आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी में से एक अहमदाबाद अभी तक गहरी नींद में सो रही है। एक ओर लखनऊ ने हेड कोच, टीम मेंटर के नाम घोषित कर दिए हैं तो वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद की ओर से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। लखनऊ तो अगले एक-दो दिन में कप्तान की घोषणा कर सकती है। ऐसे में अहमदाबाद को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दिग्गज और योग्य क्रिकेटर्स को पुरानी आठों फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया है। ऐसे में नई टीमों के पास सीमित विकल्प ही बचते हैं। ऐसे में ज्यादा देरी करना अहमदाबाद को भारी भी पड़ सकता है। मेगा ऑक्शन की घोषणा भी किसी भी समय हो सकती है ऐसे में अहमदाबाद को पहले से ही तैयारी और रणनीति बनाकर रखनी होगी। 

आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है लखनऊ 

लखनऊ आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में लखनऊ की फ्रेंचाइजी हासिल की थी। वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अहमदाबाद की टीम का मालिकाना हक हासिल किया था। ये दोनों ही टीमें आईपीएल 2022 में पहली बार मैदान में उतरेंगी।  

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 UPDATE: आईपीएल के अगले सीजन के लिए रविचंद्रन अश्विन ने इस टीम के लिए खेलने की जताई इच्छा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Mahendra Singh Dhoni का एयरपोर्ट वीडियो, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी साथ

IND vs SA: तनाव के बीच टीम इंडिया की मस्ती, विराट और कोच द्रविड़ समेत अन्य खिलाड़ियों ने खेली फुटबॉल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh