कोरोना से लड़ने के लिए गौतम गंभीर ने डोनेट किए 1 करोड़ रुपए, 1 महीने की सैलरी भी देंगे

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों का दिल भी इस बीमारी से संक्रमित लोगों के लिए पिघल रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर डोनेट करने का एलान किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 10:02 AM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों का दिल भी इस बीमारी से संक्रमित लोगों के लिए पिघल रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर डोनेट करने का एलान किया है। गंभीर अब 1 करोड़ रुपये कोरोना से निपटने के लिए दान करेंगे। इसके अलावा वो अपनी सैलरी भी इस महामारी से निपटने के लिए दान करेंगे। वो इससे पहले भी 50 लाख रुपये दान कर चुके हैं। 

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस समय देश के सभी संसाधनों का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में होना चाहिए। इसलिए उन्होंने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है। 

Latest Videos

अब तक ये खिलाड़ी मदद के लिए आगे आए
कोरोना के खिलाफ जंग में सभी खिलाड़ी शुरुआत से ही खासे एक्टिव थे, पर अब आर्थिक रूप से भी सभी खिलाड़ी मदद कर रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 50 लाख रुपए दान कर चुके हैं, जबकि यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मिलकर 4 हजार मास्क जरूरतमंदों के लिए दिए थे। सौरव गांगुली 50 लाख के चावल दान करने का एलान कर चुके हैं। सुरेश रैना ने भी 52 लाख रुपये इस महामारी से निपटने के लिए दिए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये दान किए हैं। लक्ष्मी रतन शुक्ला और 16 साल की ऋचा घोष भी इस सूची में शामिल हैं। BCCI ने भी इसके लिए 51 करोड़ रुपए दान किए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम