German Open: भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, लक्ष्य ने 36 मिनट में ही जीता मुकाबला

भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन भी थाईलैंड की कांटाफोन वांगचारोएन के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने वांगचारोएन से सीधे सेटों में 21-6, 22-20 से हराकर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। लक्ष्य को इस मुकाबले को जीतने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और केवल 36 मिनट में मैच अपने पक्ष में कर लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 5:51 AM IST / Updated: Mar 09 2022, 11:23 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (German Open Badminton Tournament) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। साइना ने पहले दौर के मुकाबले में स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी को तीन सेटों तक चले कड़े संघर्ष में 21-15, 17-21, 21-14 से हरा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला 47 मिनट में अपने नाम किया। 

लक्ष्य ने 36 मिनट में जीता मुकाबला 

Latest Videos

इसके अलावा भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन भी थाईलैंड की कांटाफोन वांगचारोएन के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने वांगचारोएन से सीधे सेटों में 21-6, 22-20 से हराकर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। लक्ष्य को इस मुकाबले को जीतने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और केवल 36 मिनट में मैच अपने पक्ष में कर लिया। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हो सकता है ये तूफानी बल्लेबाज, 69 मैचों में मार चुका है 113 छक्के

सिंधु ने थाई खिलाड़ी को आसानी से चटाई धूल 

इससे पूर्व दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रही है। सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे सेटों में 21-8, 21-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने अपने अनुभव का सही इस्तेमाल करते हुए थाई खिलाड़ी की एक न चलने दी। 

सिंधु के अलावा भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत भी जर्मन ओपन के शुरुआती दिन अपना मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने पुरुष एकल मुकाबले में फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज को हराया। श्रीकांत ने लेवरडेज को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 21-10, 13-21, 21-7 से जीत दर्ज की। श्रीकांत को इस मुकाबले को जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने इस मैच को 48 मिनट में अपने नाम किया। 

इस बीच, ध्रुव कपिला और पुलेला गायत्री गोपीचंद की मिश्रित युगल जोड़ी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के अदनान मौलाना और माइकेल क्रिस्टीन बंडासो की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-19, 21-19 से हरा दिया। गायत्री और कपिला की जोड़ी मैच में केवल 38 मिनट ही टिक पाई। 

यह भी पढ़ें: 

VIDEO: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बीच मैदान में किया भांगड़ा, फैंस ने विराट का वीडियो पोस्ट कर ऐसे लिए मजे

IND vs SL: भारतीय दल में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज, अब श्रीलंका की खैर नहीं

विराट कोहली ने अपने दिव्यांग फैन को दिया ये खास तोहफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया