सार
विराट कोहली ने पिछले दो साल से अधिक समय में शतक नहीं बनाया है। अपने 100 वें टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 45 रन बना सके, भारत को फिर से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। भारत ने इस मैच को पारी और 222 रनों से अपने नाम किया। मोहाली में पहले टेस्ट में भी कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क: वर्तमान समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले हफ्ते अपना 100वां टेस्ट खेला है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब वह मैदान पर उतरे तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर सम्मान दिया।
मैच के दौरान मोहाली में फैंस ने विराट को ढेर सारा प्यार देते हुए लगातार उनका हौसला बढ़ाया। विराट भी मैच के दौरान हाथ उठाकर दर्शकों को प्रेम को स्वीकार करते हुए नजर आए थे। मैच के बाद विराट अपने एक दिव्यांग फैन को खास तोहफा देते हुए नजर आए। विराट जब मैच के बाद टीम के साथ होटल जाने के लिए बस में सवार होने वाले थे तभी उनकी नजर उनके एक दिव्यांग फैन पर पड़ी।
यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत के बाद पहली बार उनके बच्चों का बयान आया सामने, सुनकर आपके भी छलक पड़ेंगे आंसू
ये फैन हाथ हिलाकर अपने पंसदीदा क्रिकेटर को अपनी ओर बुला रहा था। विराट ने भी उसे निराश नहीं किया और उसके पास पहुंच गए। 33 वर्षीय विराट अपने इस फैन को अपनी जर्सी उपहार में दे दी। विराट के इस फैन का नाम धर्मवीर पाल बताया जा रहा है। विराट कोहली द्वारा अपने फैन के प्रति इस प्रकार स्नेह देखकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है। इस वीडियो को खुद धर्मवीर द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली को मोहाली में टीम बस में चढ़ने से पहले अपनी जर्सी उन्हें भेंट करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर 'सर की क्लास' में 95 प्रतिशत नंबर्स से पास हुआ ये खिलाड़ी
विराट कोहली ने पिछले दो साल से अधिक समय में शतक नहीं बनाया है। अपने 100 वें टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 45 रन बना सके, भारत को फिर से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। भारत ने इस मैच को पारी और 222 रनों से अपने नाम किया। मोहाली में पहले टेस्ट में भी कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए थे।
किसी टेस्ट मैच में पहली बार टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा अब भारत को दूसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका पर सीरीज जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। दूसरा टेस्ट डे-नाइट का होगा, जो शनिवार 12 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होगा।
यह भी पढ़ें:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी