पाकिस्तानी गेंदबाज पर लड़की ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप, बोली आपत्तिजनक फोटो शेयर करने की धमकी दी

शादाब अशरीना को चुप रहने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने लड़की को कहा कि अगर उसने इस रिश्ते को लेकर कुछ भी बोला तो उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 1:50 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान अब मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर दुबई की रहने वाली एक लड़की ने ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। इस लड़की का नाम अशरीना साफिया है। आरोप लगाने वाली लड़की के अनुसार शादाब लंबे समय से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं पर उन्होंने कभी भी यह रिश्ता सार्वजनिक नहीं होने दिया। लड़की भी इसमें उनकी मदद करती थी, पर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इन दोनों के रिश्ते को लेकर खबर छाप दी थी। इसके बाद से शादाब अशरीना को चुप रहने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने लड़की को कहा कि अगर उसने इस रिश्ते को लेकर कुछ भी बोला तो उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। 

शादाब पर लड़की ने उड़ाए 15 हजार डॉलर
दुबई की रहने वाली लड़की ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट करके पूरी कहानी बताई है और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने व्हाट्सएप के चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि वो शादाब को 2019 से जानती हैं उनके साथ घूमने के लिए इस लड़की ने 15 हजार अमेरिकी डॉलर भी खर्च कर दिए। कभी गयाना, कभी बांग्लादेश को कभी दुबई हर जगह घूमकर वो शादाब के साथ रही, पर दोनों के रिश्ते की खबर छपते ही शादाब ने लड़की को अलग-अलग नंबरों से धमकी देना शुरू कर दिया और रिश्ते को लेकर चुप रहने को कहा। 

दोस्त या फैन बनने को कह रहे शादाब
आरोप लगाने वाली लड़की के अनुसार शादाब उसे अपने दोस्त या फैन के रूप में दुनिया के सामने लाना चाह रहे हैं। वो शुरुआत से ही इस रिश्ते को छिपा रहे थे और अब चीजें उसकी पहुंच से बाहर हो गई हैं। वह लड़की भी अब तक शादाब का साथ दे रही थी, पर उसके अनुसार चीजें हद से आगे जा रही हैं और उसे खुलकर सामने आना पड़ा है।

मुश्किल में पड़ सकते हैं शादाब
इससे पहले भी पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों पर लड़कियों के साथ बदतमीजी और धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। ओपनर इमाम उल हक और शहंशाह आफरीदी को ऐसे ही मामले में माफी मांगनी पड़ी थी। लड़की ने कहा है कि अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। ऐसे में शादाब मुश्किलों में फंस सकते हैं। 

Share this article
click me!