IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, वीडियो में देखें Liam Livingstone ने कैसे बॉल को पहुंचाया डगआउट

Published : May 04, 2022, 01:56 PM ISTUpdated : May 04, 2022, 01:57 PM IST
IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, वीडियो में देखें Liam Livingstone ने कैसे बॉल को पहुंचाया डगआउट

सार

GT vs PBKS: आईपीएल 2022 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में लियाम लिविंगस्टन ने सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर आए देना नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। कुछ इसी तरह का रिकॉर्ड आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab kings) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने बनाया और अपने बल्ले से इस सीजन का सबसे लंबा 117 मीटर का छक्का लगाया, जो स्टेडियम को पार करके बाहर चला गया। दरअसल, मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में पंजाब ने शानदार कमबैक किया। मैच के हीरो शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टन ही रहे। आइए आपको दिखाते हैं लियाम लिविंगस्टोन के सबसे लंबे छक्के का वीडियो...

गुजरात टाइटंस के 143 रनों का लक्ष्य पार करने उतरी पंजाब किंग्स के 16वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने 16 ओवर की पहली गेंद करीब 134.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। लेकिन बल्लेबाजी कर रहे लियाम लिविंगस्टन ने अपने पैर को हटाते हुए बॉल को दीप स्क्वायर पर ऐसा शॉट लगाया कि बाल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी और 117 मीटर की दूरी तय है। यह आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का है। 

लिविंगस्टन का छक्का देखने के बाद मोहम्मद शमी तो हक्के बक्के रह गए, साथ ही पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल भी आश्चर्यचकित हो गए थे। बता दें कि इस मैच को पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। इस मैच शिखर धवन ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 40 रन और लियाम लिविंगस्टन में 10 बॉलों पर नाबाद 30 रन की पारी खेली।

बता दें कि इस सीजन पहले, तीसरे और पांचवें नंबर पर सबसे लंबा छक्का लगाने की लिस्ट में लियाम लिविंगस्टन का ही नाम है। उन्होंने 117 मीटर का सबसे लंबा छक्का लगाने के पहले उन्होंने 108 और 106 मीटर का भी छक्का लगाया है। इस लिस्ट में 2 खिलाड़ी और है।

आईपीएल 2022 के सबसे लंबे छक्के
लियाम लिविंगस्टोन - 117 मीटर
डेवॉल्ड ब्रेविस - 112 मीटर
लियाम लिविंगस्टोन - 108 मीटर
जोस बटलर - 107 मीटर
लियाम लिविंगस्टोन - 106 मीटर

इसे भी पढ़ें- इस तरह T20 WC की तैयारियां कर रहे विराट कोहली, RCB के ट्रेनर शंकर बसु ने बताया उनका फिटनेस मंत्र

ईद पर नजर आया इस खिलाड़ी की बीवी का अलग अंदाज, हाथों में लगवाई किसके नाम की मेहंदी

अर्जुन तेंदुलकर को एक मौका: सोशल मीडिया पर उठी सचिन के बेटे को खिलाने की मांग, बॉलिंग स्पीड देख दंग रह गए लोग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड