गुजरात : सड़क पर पेड़ से टकरा गई कार, हादसे में 8 महीने के मासूम समेत कपल की मौत

Published : Dec 02, 2019, 04:12 PM IST
गुजरात : सड़क पर पेड़ से टकरा गई कार, हादसे में 8 महीने के मासूम समेत कपल की मौत

सार

सोमवार सुबह एक कार हादसे में एक दंपत्ति और उनके आठ माह के बच्चे की मौत हो गई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह आठ बजे मोटा भंडारिया गांव के पास हुई  

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में सोमवार सुबह एक कार हादसे में एक दंपत्ति और उनके आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह आठ बजे मोटा भंडारिया गांव के पास हुई जब गौरांग कनपरिया (38) और उसके परिवार के सदस्य अमरेली से कुकावाव की तरफ जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि कार चला रहे कनपरिया ने कार पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके बाद वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि हदसे में कनपरिया उनकी पत्नी कंकनबेन (35) और उनके बेटे मिहीर (आठ माह) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अमरेली के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकत्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11