Happy Birthday King Kohli: कितनी है विराट की हाइट और वजन, कौन सी मिठाई पसंद करता है यह सुपरस्टार

विराट कोहली का 34वां जन्मदिन मेलबर्न (Virat Kohli Birthday) में भी मनाया गया। टीम के साथियों और टीम स्टाफ के साथ विराट कोहली ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने स्टार क्रिकेटर को बधाईयां दीं।
 

Happy Birthday Virat Kohli. विराट कोहली का 34वां जन्मदिन मेलबर्न में भी मनाया गया। टीम के साथियों और टीम स्टाफ के साथ विराट कोहली ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने स्टार क्रिकेटर को बधाईयां दीं। विराट कोहली की हाइट बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन उनके खेल की उंचाई इतनी ज्यादा है कि दुनियाभर के बल्लेबाज छोटे पड़ जाएं। विराट ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बारे में कुछ खास बातें शेयर की थीं।

कितनी विराट की हाइट और वजन
एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने कहा कि था कि शायद उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है लेकिन विराट इसके बारे श्योर नहीं हैं। वहीं विराट ने यह भी बताया था कि उनका वजन करीब 74 से 75 किलोग्राम के बीच है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जब नो बॉल की डिमांड की थी और अंपायर ने नो बॉल दिया था, तब भी विराट की हाइट को लेकर कई बातें सामने आई थी। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों जितने लंबे नहीं है लेकिन बैटिंग के उनके आंकेड़े बताते हैं कि उनके लिए कद की लंबाई से ज्यादा खेल की उंचाई पसंद है। तभी तो वे 6 फीट से उंचे गेंदबाजों को लंबे-लंबे छक्के जड़ते हैं। 

Latest Videos

खोवे वाला गाजर का हलवा पसंद
विराट कोहली ने एक बार बताया था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका का मालवा पुडिंग मिठाई बेहद पसंद है। वहीं देशी मिठाईयों की बात करें तो विराट को गाजर का हलवा सबसे ज्यादा पसंद है लेकिन उसमें खोया पड़ा होना चाहिए। उन्हें भुने हुए अखरोट से बनी मिठाई भी काफी पसंद है। हाल ही में विराट कोहली को सबसे फिट क्रिकेटर माना गया है। नेशनल क्रिकेट अकादमी ने विराट को अब तक का सबसे फिट खिलाड़ी बताया है। विराट कोहली अपनी डाइट और फिटनेस रूटीन को लेकर हमेशा सेंसिटिव रहते हैं। 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बताया महान
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज ने विराट कोहली को टी20 विश्वकप 2022 का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी करार दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग भी विराट के मुरीद हैं। कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को पोटिंग ने क्रिकेट जीवन की सबसे महान पारी करार दिया और कहा कि उन्होंने आज तक ऐसी परफार्मेंस नहीं देखी। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा ओवर डेविड वार्नर कहते हैं कि विराट में रनों की भूख है और यह भूख बढ़ती ही जा रही है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का जन्मदिन: बेटी वामिका ने मनमोहक अंदाज में कहा- 'हैप्पी बर्थडे टू यू पापा'
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़