मैन ऑफ द मैच बनने से डरते थे हरभजन और सहवाग, भज्जी ने खोली पोल

हरभजन ने मजेदार अंदाज में बताया कि करियर की शुरुआत में हरभजन और सहवाग मैन ऑफ द मैच बनने से डरते थे।  

नई दिल्ली. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपने मजाकिया अंदाज के लिए हर जगह फेमस हैं। हरभजन जहां भी जाते हैं अपने पंजाबी लहजे और सेंस ऑफ हुयूमर से सभी को हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। ऐसे में हरभजन जब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में पहुंचे तो शो में समा बंध गया। हरभजन ने मजेदार अंदाज में बताया कि करियर की शुरुआत में हरभजन और सहवाग मैन ऑफ द मैच बनने से डरते थे।  

क्या था सहवाग और भज्जी का डर 
कपिल ने शो में बताया कि पहले हरभजन और सहवाग की अंग्रेजी अच्छी नहीं थी। इस वजह से हरभजन और सहवाग मैन ऑफ द मैच बनने से भी डरते थे, क्योंकि वहां अंग्रेजी बोलनी पड़ती थी। इस पर हरभजन ने कहा कि हमारा असली मैच तब शुरू होता था। हरभजन ने आगे बताया कि जब वो अंडर 19 टीम के साथ अफ्रीका टूर में गए थे, तब उनकी अंग्रेजी कुछ ज्यादा ही कमजोर थी। उस समय यदि कोई हरभजन से कुछ पूछता था तो हरभजन मुंह में कुछ डालकर चबाने लगते थे और कहते थे "या...वीव विल।"  

Latest Videos

श्रीलंकन गर्लफ्रेंड ने सिखाई अंग्रेजी 
हरभजन ने कपिल शर्मा शो में अपनी अंग्रेजी सुधरने की वजह बताई। यह वजह जानकार सभी हंसकर लोट पोट हो गए। हरभजन ने बताया कि "एक बार गलती से मेरे साथ श्रीलंका की एक लड़की सेट हो गई थी। उससे बात करके मैं अंग्रेजी बोलता था। उसने मुझे काफी हद तक खोल दिया." हरभजन ने बताया कि उससे बात करने के दौरान मैंने अपनी अंग्रेजी में काफी सुधार किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब