रवि बिश्नोई की गुगली से खुश नहीं हैं हरभजन, चहल के साथ तुलना पर बताई चुनौतियां

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई की तुलना पर कहा कि अभी से इस युवा खिलाड़ी की किसी से भी तुलना नहीं होनी चाहिए। उसे आप रवि ही रहने दें। 

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई की तुलना पर कहा कि अभी से इस युवा खिलाड़ी की किसी से भी तुलना नहीं होनी चाहिए। उसे आप रवि ही रहने दें। इसके साथ ही उन्होंने चहल का ही भारतीय टीम में समर्थन किया। यह गेंदबाज मौजूदा समय में भारत का सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर है और इसी वजह से टीम इंडिया में उन्हें जगह मिली है। बिश्नोई ने भले ही अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया हो, पर टीम इंडिया तक का उनका सफर आसान नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रवि को गुगली से ज्यादा लेग स्पिन फेंकनी चाहिए।

अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज 
रवि बिश्नोई अंडर-19 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और अपनी टीम को फाइनल तक ले आए। इससे पहले शलभ श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और अनुकूल रॉय ने 15 विकेट लिए थे। बिश्नोई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। 

Latest Videos

गुगली से ज्यादा लेग स्पिन देखना चाहूंगा
चहल के साथ तुलना पर भज्जी ने कहा कि अभी तक उसने अच्छा प्रदर्शन किया है, पर उसकी तुलना किसी से भी करने की जरूरत नहीं है। देखना होगा कि वो आगे कैसा प्रदर्शन करता है। उसे IPL और रणजी मैचों में खुद को साबित करना होगा। अगर वो अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे जरूर कंशीडिर किया जाएगा, लेकिन मैं उन्हें गुगली से ज्यादा लेग स्पिन गेंदबाजी करते देखना चाहूंगा। अंडर-19 वर्ल्डकप में उसने अच्छी गेंदबाजी की है पर और अच्छा लगता अगर भारत वर्ल्डकप भी जीतता। 

पूल में एक से ज्यादा लेग स्पिनर अच्छी बात 
भज्जी ने कहा कि पूल में अच्छे लेग स्पिनर होना बढ़िया चीज है। अब भारत के पास राहुल चाहर और रवि बिश्नोई के रूप में दो अच्छे लेग स्पिनर हैं। इसके अलावा उन्होंने अमित मिश्रा का भी जिक्र किया। अमित पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो भारत के सबसे अनुभवी लेग स्पिनर हैं और मुझे लगता है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk