धोनी की वापसी पर बोले हरभजन, 'मुझे नहीं लगता वो फिर कभी भारत के लिए खेलेंगे'

Published : Jan 16, 2020, 11:21 PM IST
धोनी की वापसी पर बोले हरभजन, 'मुझे नहीं लगता वो फिर कभी भारत के लिए खेलेंगे'

सार

आफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर भी लें तब भी उनके फिर से भारत के लिये खेलने की संभावना नहीं है।

नई दिल्ली. आफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर भी लें तब भी उनके फिर से भारत के लिये खेलने की संभावना नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हरभजन ने पूर्व भारतीय कप्तान के बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किये जाने की खबर पर यह प्रतिक्रिया दी। पिछले सत्र में धोनी अनुबंधित सूची की ए कैटेगरी में थे।

क्या IPL की तैयारी कर रहे हैं धोनी ? 
यह पूछने पर कि क्या धोनी विश्व टी20 में खेलेंगे क्योंकि उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस पर हरभजन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह (धोनी) फिर भारत के लिये खेलेंगे क्योंकि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह (2019) विश्व कप तक ही खेलेंगे। वह आईपीएल की तैयारी कर रहा होगा। "

IPL में शानदार खेल के बाद भी वापसी मुश्किल 
हरभजन से जब पूछा गया कि धोनी के पास आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की विश्व टी20 टीम में जगह बनाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो भी वह भारत के लिये खेल पायेगा।" हालांकि कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि धोनी चाहें तो वनडे से संन्यास ले सकते हैं पर IPL में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खोल सकता है। 

भारत के टीम संयोजन पर आगे बोलते हुए भज्जी ने कहा, "अगर ऋषभ पंत आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करता है तो? क्या आप पंत को अंतिम एकादश से हटा दोगे।"

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में टीम इंडिया का टॉप-4 फ्लॉप, देखें कैसे कीवी गेंदबाजों ने बरपाया कहर?
ICC ने विराट कोहली को दिया जबरदस्त इनाम, विश्व क्रिकेट में एक बार फिर बजा 'किंग' का डंका