IND vs NZ: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले अश्विन को भज्जी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बधाई दी है। सोमवार को अश्विन ने भज्जी के रिकॉर्ड को पार किया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सोमवार को पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पछाड़कर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन थे। अब हरभजन सिंह ने अश्विन को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने पर रोचक अंदाज में बधाई दी है। हरभजन ने सोशल मीडिया पर अश्विन को टैग करते हुए लिखा, "बधाई अश्विन भाई आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान भला करे। चमकते रहो।" 

 

Latest Videos

 

सोमवार को कानपुर में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट मैचों में उन्होंने अपनी विकेटों की संख्या 418 तक पहुंचा दी है। कीवी बल्लेबाजी टॉम लाथम (52 रन) उनके 418वें शिकार बने। इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पछाड़ दिया था। टेस्ट क्रिकेट में भज्जी के नाम 417 विकेट दर्ज हैं। 

अश्विन से आगे सिर्फ कुंबले और कपिल: 

टेस्ट क्रिकेट में अब अश्विन से आगे सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबल हैं। उनके नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट दर्ज है। वहीं दूसरे नंबर पर कपिल देव का नाम है जिन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं। अश्विन कपिल देव का रिकॉर्ड तो आसानी से तोड़ देंगे लेकिन कुंबले के रिकॉर्ड को पार करने में उन्हें लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।   

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: 

1. 619 अनिल कुंबले 
2. 434 कपिल देव
3. 418 रविचंद्रन अश्विन
4. 417 हरभजन सिंह
5. 411 ईशांत शर्मा 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज हैं अश्विन: 

418 विकेटों के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 13वें सबसे सफल गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए हैं। भारत के पूर्व लेग स्पिन अनिल कुंबले वर्ल्ड क्रिकेट के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: 

1. 800 मुथैया मुरलीधरन
2. 708 शेन वॉर्न
3. 632 जेम्स एंडरसन
4. 619 अनिल कुंबले 
5. 563 ग्लेन मैक्ग्राथ 

यह भी पढ़ें: 

केविन पीटरसन ने की भारत की प्रशंसा, प्रधानमंत्री को कहा- Thank You Narendra Modi

IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट मैच के खास पल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 'समय' से हारा भारत, अंत तक अटकी रही फैंस और खिलाड़ियों की धड़कन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025