Harbhajan Singh Retirement: सचिन समेत दिग्गजों ने भज्जी को दी शुभकामना, लक्ष्मण बोले- मेरे महान साथी को बधाई..

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद कई दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) समेत कई क्रिकेटरों ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद शुभकामनाएं दी हैं। मास्टर ब्लास्टर ने स्पिनर के लिए एक रोचक संदेश लिखा। सचिन के मुताबिक वे मैदान पर उनके साथ बिताए गए पलों को कभी नहीं भूल पाएंगे, जो उन्होंने सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते समय एक साथ बिताए थे।

तेंदुलकर ने अपने संदेश में लिखा, "क्या शानदार करियर है, भज्जी। मैं पहली बार आपसे कई सालों पहले नेट्स पर मिला था, हम अद्भुत यादों का हिस्सा रहे हैं। आप एक महान खिलाड़ी हो। आपने अपने लंबे करियर में भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। आपको अपनी अगली पारी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" 

Latest Videos

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी हरभजन को उनके जबरदस्त करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।

अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भज्जी को शानदार करियर के लिए बधाई। आपके साथ गेंदबाजी करना अद्भुत था। हमने मैदान पर बहुत सारी अच्छी यादें बनाईं। दूसरी पारी के लिए आपको और परिवार को शुभकामनाएं।"

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, "एक शानदार करियर के लिए बधाई पाजी। क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा रहा है और आपके साथ खेलना खुशी की बात है। हमने एक साथ मैदान पर और बाहर शानदार पलों का आनंद लिया है। आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं।" 

वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख और भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी शुभकामनाएं दीं। लक्ष्मण ने कहा, "मेरे महान साथी हरभजन को एक शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई! जिन्होंने कई शानदार मैच भारत को जिताए हैं। भविष्य के लिए शुभकामनाएं भज्जी।"

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने साथी खिलाड़ी के लिए अपनी भावना साझा करते हुए कहा, "भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान हमेशा संजोया जाएगा, हरभजन पाजी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर हरभजन को बधाई देते हुए कहा, "खेल के एक दिग्गज और हमारे देश के लिए एक मैच विजेता, हरभजन पाजी आपके मार्गदर्शन और मेरे खेल में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

ऐसा रहा हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर: 

41 साल के हरभजन सिंह ने भारत की ओर से 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 खेले। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 417, 269 और 25 विकेट झटके। वे कुल विकेटों के मामले में अनिल कुंबले के 953 विकेट के बाद भारत के लिए 707 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दिया, उनके नाम दो शतक और नौ अर्धशतक के साथ 3,569 रन दर्ज हैं। भज्जी साल 2001 में ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संन्यास की घोषणा की। 

यह भी पढ़ें: 

Harbhajan Singh Retirement: भज्जी के नाम से खौफ खाते थे कंगारू, 21 की उम्र में किया था बड़ा धमाका

Harbhajan Singh Retirement: 23 साल की क्रिकेट यात्रा के बाद हरभजन सिंह ने इस खेल को हमेशा के लिए कहा अलविदा

Harbhajan Singh Retirement: मैं भी चाहता था कि इंडियन जर्सी में ही इस खेल को अलविदा कहूं: हरभजन सिंह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय